बाहुबली के डायरेक्टर इस सुपरस्टार को लेकर बनाने जा रहे हैं 800 करोड़ रुपये की फिल्म, अफ्रीका के जंगलों में होगी शूट- पढ़ें डिटेल्स

बाहुबली और आरआरआर जैसी कई शानदार फिल्म बनाने वाले दिग्गज निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं. इस बार वह साउथ सिनेमा के एक और सुपरस्टार के साथ फिल्म बनाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाहुबली के डायरेक्टर इस सुपरस्टार को लेकर बनाने जा रहे हैं 800 करोड़ रुपये की फिल्म
नई दिल्ली:

बाहुबली और आरआरआर जैसी कई शानदार फिल्म बनाने वाले दिग्गज निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं. इस बार वह साउथ सिनेमा के एक और सुपरस्टार के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. इतना ही नहीं हर फिल्म की तरह एसएस राजामौली की अगली फिल्म का बजट भी काफी बड़ा रहने वाला हैं. इस बात का खुलासा दिग्गज निर्देशक ने कनाडा में चल रहे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में किया है. एसएस राजामौली ने फिलहाल अपनी अगली फिल्म का अस्थायी नाम SSMB29 रखा है.

इस फिल्म में वह सुपरस्टार महेश बाबू को लेने वाले हैं. इन दिनों एसएस राजामौली और महेश बाबू टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में मौजूद हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए राजामौली ने कहा, 'महेश बाबू के साथ मेरी अगली फिल्म एक ग्लोबेट्रॉटिंग एक्शन एडवेंचर होगी. यह भारतीय मूल की जेम्स बॉन्ड या इंडियाना जोन्स की एक तरह की फिल्म होने जा रही है! जिसका बजट 800 करोड़ रुपये होगा और इसको अफ्रीका के जंगलों में शूट किया जाएगा.'

Advertisement

फिल्म की इस घोषणा के बाद एसएस राजामौली के साथ मौजूद महेश बाबू ने कहा, 'उनके साथ काम करने का मेरे सपना सच होने जा रहा है. राजामौली जैसी गुरू के साथ एक फिल्म करने का मतलब 25 फिल्में करना है. क्योंकि उनकी फिल्म फिटनेस डिमांडिंग होती हैं. और मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं. यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी. मुझे उम्मीद है कि हम कई बाधाओं को तोड़ेंगे और अपने काम को देश भर के दर्शकों तक पहुंचाएंगे.' इसके अलावा महेश बाबू को और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि एसएस राजामौली इस फिल्म रिलीज हुई फिल्म आरआरआर ब्लॉकबस्टर रही है.

Advertisement

कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद