अपनी अगली फिल्म की लोकेशन के लिए जंगलों में भटक रहे हैं राजामौली,1000 करोड़ रुपये है इसका बजट

एसएस राजामौली अपनी फिल्मों से लोगों को दीवाना बना लेते हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में हिट ही साबित हुई हैं. अब वो अपनी आने वाली फिल्म के लिए लोकेशन ढूंढ रहे हैं. इस फिल्म का बजट सुनकर आप चौंक जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी अगली फिल्म की लोकेशन के लिए जंगलों में भटक रहे हैं राजामौली
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं. वो महेश बाबू के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म का नाम SSMB29 कहा जा रहा है. मेकर्स ने अभी तक फिल्म का ऑफिशियल टाइटल अनाउंस नहीं किया है. फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने जा रही है और राजामौली फिल्म के लिए लोकेशन की तलाश में निकल पड़े हैं. वो लोकेशन की तलाक में केन्या तक पहुंच गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोकेशन ढूंढने की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं.


शेयर की फोटोज
राजामौली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-खोज करने के लिए दौड़ते हुए. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जंगलों में जिराफ भागता हुआ नजर आ रहा है. राजामौली के साथ एसएस कार्तिकेय भी हैं. उन्होंने भी उसी लोकेशन से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.

Advertisement

फिल्म का बजट सुन रह जाएंगे हैरान

इतना है फिल्म का बजट महेश बाबू और एसएस राजामौली साथ आ रहे हैं तो कुछ बड़ा धमाल तो होने ही वाला है. इसी बीच फिल्म का बजट भी सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट 1000 करोड़ है. बजट सुनकर ही फैंस चौंक गए हैं. एक यूजर ने लिखा- हॉलीवुड रेंज की फिल्म आ रही है. एक ने लिखा- ग्लोबल बॉक्स ऑफिस. वर्कफ्रंट की बात करें तो एसएस राजामौली की आखिरी फिल्म आरआरआर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म ने एक ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. आरआरआर से पहले राजामौली बाहुबली के दो पार्ट लेकर आए थे और दोनों ही हिट साबित हुए थे. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अब बाहुबली 3 बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं हालांकि अभी तक कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए