अब दो नहीं एक ही पार्ट में रिलीज होगी राजामौली की फिल्म, SSMB29 को लेकर आया बड़ा अपडेट

तेलुगू फिल्मों के लिजेंडरी डायरेक्टर एस. एस. राजामौली अपनी एपिक ड्रामास के लिए केवल साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. राजामौली की फिल्में वॉर ड्रामा जौनर में पिछले साल 10 सालों में मील का पत्थर साबित हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब दो नहीं एक पार्ट में रिलीज होगी राजामौली की फिल्म
नई दिल्ली:

तेलुगू फिल्मों के लिजेंडरी डायरेक्टर एस. एस. राजामौली अपनी एपिक ड्रामास के लिए केवल साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. राजामौली की फिल्में वॉर ड्रामा जौनर में पिछले साल 10 सालों में मील का पत्थर साबित हुई हैं. बाहुबली : दि बिगनिंग (2015) के बाद से उनकी सब फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा रहा है. उनकी पिछली फिल्म RRR (2022) ने तकरीबन 1387 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. राजामौली अपनी अगली फिल्म ‘SSMB29' तैयारियों में लग गए हैं. कितने पार्ट्स में रिलीज होगी और क्या कुछ रहेगा अगली फिल्म में आइए जानते हैं. 

एक्शन फिल्म है SSMB29

पिछले कुछ सालों में पीरियड फिल्मों के बारे में कल्पना करते ही एक नाम जो जहन में आता है, वो राजामौली का ही होता है. अपनी रोचक पटकथाओं और भरपूर एक्शन का मिश्रण करने वाले राजामौली इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं. वह अपनी अगली फिल्म ‘SSMB29' की रिलीज की दौड़ पर निकल पड़े हैं. यह फिल्म भी राजामौली की पिछली फिल्मों की तरह एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी. 

अब दो पार्ट में नहीं रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ,पृथ्वीराज और प्रियंका चोपड़ा साथ में नजर आएंगे. पहले इस फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज करने की चर्चा चल रही थी, जिसकी वजह राजामौली के मन में चल रहे फिल्म को लेकर बहुत सारे नैरेटिव्स थे. पर अब इस फिल्म को एक ही पार्ट में रिलीज किया जाएगा. माना यह भी जा रहा है की RRR की ही तरह इस फिल्म का रनिंग टाइम 3 घंटे 30 मिनट या उसे अधिक का होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Bihar यात्रा पर Acharya Pramod का बयान, Congress को बचाने के लिए दिया सुझाव