IIFA के स्टेज पर शाहरुख खान बने समांथा और विक्की कौशल बने अल्लू अर्जुन, पुष्पा के ऊ अंटावा गाने पर किया डांस तो लोग हुएं हंस हंसकर लोटपोट

IIFA 2024: आईफा 2024 से शाहरुख खान औऱ विक्की कौशल का फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह समांथा और अल्लू अर्जुन के ऊ उंटावा गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईफा 2024 में विक्की कौशल और शाहरुख खान का दिखा फनी अंदाज
नई दिल्ली:

IIFA 2024: आईफा 2024 के नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है वह है होस्ट शाहरुख खान और विक्की कौशल का मस्ती भरा अंदाज. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान के साथ मिलकर विक्की कौशल पुष्पा द राइज के गाने ऊं अंटावा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो देख फैंस तारीफ नहीं बल्कि हंस हंसकर लोटपोट होते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

आईफा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान और विक्की कौशल ब्लैक सूट में पुष्पा फिल्म के गाने ऊ अंटावा पर मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं. आगे किंग खान विक्की कौशल पर लटक जाते हैं और समांथा रुथ प्रभु के स्टेप्स को कॉपी करते हुए दिखते हैं. 

इस वीडियो को देखते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, विक्की कौशल लकी हो गए हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, वह 59 के होने वाले हैं और उनकी फिटनेस  कम नहीं हुई है. तीसरे यूजर ने लिखा, पुष्पा राज. चौथे यूजर ने लिखा, यह ओरिजनल वीडियो से ज्यादा सेंशुअस है. 

बता दें, शाहरुख खान और विक्की कौशल ऊ अंटावा गाने के अलावा डुप्लीकेट फिल्म के गाने मेरे महबूब मेरे सनम और बैड न्यूज फिल्म के गाने तौबा तौबा पर भी डांस किया, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron