इस एक्ट्रेस ने प्रभास के होश लगा दिए थे ठिकाने, जब पापा सो रहे थे तब साइन की थी अपनी डेब्यू फिल्म- पहचाना कौन?

साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस ने जब सालार में प्रभास के साथ काम किया तो उन्होंने अपे किरदार से जमकर सुर्खियां बटोरीं. लेकिन एक्टिंग में आने का उनका बहुत ही दिलचस्प किस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस एक्ट्रेस की फिल्मों में आने की मजेदार कहानी
नई दिल्ली:

श्रिया रेड्डी का जन्म एक तेलुगु परिवार में हुआ था, उनके पिता भारत रेड्डी एक भारतीय क्रिकेटर थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गुड शेफर्ड स्कूल में की और फिर एथिराज कॉलेज चेन्नई में पढ़ाई की. स्कूल के दौरान उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले, लेकिन उन्हें उन्हें मना करना पड़ा, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह पहले अपनी शिक्षा पूरी कर लें. श्रिया रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत एक वीजे के रूप में की थी. एसएस म्यूजिक के वीजे हंट जीतने के बाद, उन्होंने कनेक्ट और फोनेटेस्टिक जैसे शो होस्ट किए.

श्रिया रेड्डी के करियर की शुरुआत

हालांकि, श्रिया रेड्डी को चुने जाने से पहले पांच ऑडिशन देने पड़े थे. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए, श्रिया ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ एक तेलुगु फिल्म साइन की. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह कॉन्ट्रेक्ट तब साइन किया था जब उनके पिता सो रहे थे. उनका डेब्यू तेलुगु फिल्म अपुदप्पुडु बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. प्रभास की सालार में श्रिया रेड्डी का कमाल का रोल था और इसे खूब पसंद भी किया गया था. 

Advertisement

श्रिया रेड्डी की शानदार फिल्में

इसके बाद, श्रिया रेड्डी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और मामूट्टी स्टारर फिल्म ब्लैक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस फिल्म में उन्होंने एक देहाती महिला का किरदार निभाया, जो अपने लापता पति की तलाश में शहर आती है. इस फिल्म में श्रिया रेड्डी के डी-ग्लैम लुक ने दर्शकों को प्रभावित किया और उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ.

Advertisement

श्रिया रेड्डी समुराई (2002) में अपनी शुरुआत के बाद, लगभग एक दर्जन तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें ब्लैक (2004), थिमिरु (2006) और कांचीवरम (2008) और सालार: पार्ट 1 सीजफायर (2023) उनकी लोकप्रिय फिल्में रहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: नागपुर पत्थरबाजी और आगजनी में DCP पर कुल्हाड़ी से हमला
Topics mentioned in this article