Srikanth Box Office Collection Day 1: पहले दिन अच्छी रही शुरुआत, अगर इतने कमा लिए तो हिट कहलाएगी श्रीकांत

Srikanth Box Office Day 1: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक परफॉर्म किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीकांत में राजकुमार राव लीड रोल में हैं
नई दिल्ली:

तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी और राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे एक्टर्स के साथ आई फिल्म श्रीकांत ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपये की धीमी शुरुआत की. हालांकि श्रीकांत की संख्या कम है फिर भी मौजूदा बॉक्स ऑफिस हालात को देखते हुए वे ठीक हैं. जहां ज्यादातर फिल्में ना तो शुरुआत कर पाती हैं और ना ही लाइफटाइम अच्छी कमाई कर पाती हैं. पिछली बार किसी हिंदी फिल्म को थियेट्रिकल हिट का दर्जा हासिल हुआ था तो वह शैतान थी और तब से कुछ अच्छे प्लेयर रहे लेकिन किसी भी फिल्म ने हिट वाले काम नहीं किए.

श्रीकांत की शुरुआत

श्रीकांत की 2.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग 12वीं फेल, लापता लेडीज, मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर जैसी वर्ड ऑफ माउथ ड्रिवेन फिल्मों से बेहतर है और यह शुरुआत लंबे समय में बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहला दिन इसके लिए बेस तैयार करता है. जहां 12वीं फेल ने एक करोड़ से ज्यादा की शुरुआत के बाद 57.50 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं लापता लेडीज़ ने 70 लाख रुपये की शुरुआत के साथ लगभग 18-19 करोड़ रुपये की कमाई की. मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर दोनों ने अपने शुरुआती दिन की संख्या से 20 गुना परफॉर्म किया श्रीकांत के लिए यही टार्गेट होगा. राजकुमार राव की फिल्म का असली वर्ड ऑफ माउथ मंडे (13 मई) को पता चलेगा कि यह कितना अच्छा परफॉर्म करती है.

किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स के साथ रिलीज हुई श्रीकांत

श्रीकांत कोई हाई बजट वाली फिल्म नहीं है और इसकी लागत कमोबेश नॉन थियेट्रिकल राइट्स से वसूल कर ली गई है. हालांकि हिट कहलाने के लिए इसे 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी होगी. श्रीकांत किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स के साथ रिलीज हुई और फिल्म ने काफी ठीक ठाक बिजनेस किया है. दोनों में से कोई भी फिल्म एक-दूसरे के बिजनेस में दखल नहीं कर रही है क्योंकि वे दर्शकों के एक अलग-अलग ग्रुप के लिए हैं.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts
Topics mentioned in this article