बॉलीवुड में मेल सुपरस्टार्स का दौर तो बहुत पुराना है. लेकिन फीमेल सुपरस्टार का दौर शुरू करने में श्रीदेवी की अहम भूमिका रही हैं. श्रीदेवी ऐसी उम्दा एक्ट्रेस रही हैं जिनकी दीवानगी से साउथ इंडियन फिल्म के दर्शक भी नहीं बच सके. और, न ही नॉर्थ इंडियन यानी कि हिंदी मूवीज के दर्शक बच सके. अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे हीरोज के दौर में श्रीदेवी इकलौती ऐसी फीमेल सुपर स्टार रही हैं, जिनके नाम से ही फिल्म हिट हो जाया करती थीं. कुछ फिल्में तो ऐसी भी हैं जो उस दौर में सिर्फ उन्हें ही ध्यान में रख कर बनाई गईं. वो उस मुकाम तक पहुंच गई थीं जब फिल्म के डायरेक्टर और नाम से ज्यादा उनका रोल मायने रखता था. इस वजह से उन्होंने एक बड़ी मूवी ठुकरा दी थी.
ये फिल्म ठुकराई थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी को स्टीफन स्पिलबर्ग ने अपनी फिल्म जुरासिक पार्क ऑफर की थी. लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. ये बात साल 1993 की है. श्रीदेवी उस वक्त बॉलीवुड में टॉप पर थीं और बहुत सोच समझ कर फिल्में चुना करती थीं. जिसमें उनका रोल काफी मायने रखता था. श्रीदेवी ने फिल्म के बारे में सुना तो उन्हें लगा कि फिल्म में उनका रोल उतना दमदार नहीं है. जितने दमदार रोल्स वो अब किया करती हैं. इसलिए श्रीदेवी ने फिल्म करने से इंकार कर दिया. हालांकि फिल्म बाद में बड़ी हिट साबित हुई थी. और, काफी पार्ट्स में भी रिलीज हुई थी.
हजार करोड़ था बजट
उस दौरान बॉलीवुड में इतनी बिग बजट मूवी बनने का दौर नहीं था. तब जुरासिक पार्क का बजट हजार करोड़ रु. के आसपास का था. इसके बाद भी श्रीदेवी इस रोल को करने को तैयार नहीं थी. आपको बता दें कि जुरासिक पार्क समय काफी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. जिसके बाद फिल्म के और भी पार्ट्स बने. इसी फिल्म के एक भाग में इरफान खान भी थे. जो इस ग्लोबल सीरीज से जुड़ने वाले पहले बॉलीवुड स्टार बने थे.