वही एक्सप्रेशन और वही मुस्कान, हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखती है ये लड़की, देख लोग बोले- दूसरी श्रीदेवी

श्रीदेवी, हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेस, जिन्हें बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है, ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक का उनका सफर बेहद खास रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वही एक्सप्रेशन और वही मुस्कान, हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखती है ये लड़की
नई दिल्ली:

श्रीदेवी, हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेस, जिन्हें बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है, ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक का उनका सफर बेहद खास रहा. 'चांदनी', 'लम्हे' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्मों में उनके किरदार, जैसे चांदनी, पल्लवी और मिस हवा हवाई, आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनके आइकॉनिक लुक और एक्टिंग की बराबरी करना मुश्किल है, और शायद भविष्य में भी कोई उनके मुकाम तक न पहुंच पाए. लेकिन उनकी एक फैन, दीपाली चौधरी, अपने वीडियोज के जरिए श्रीदेवी की यादों को ताजा कर रही हैं.

दीपाली चौधरी सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की तरह मेकअप और एक्टिंग करके मशहूर हो रही हैं. हाल ही में उनके एक वीडियो ने खूब धमाल मचाया, जिसमें वे श्रीदेवी के मशहूर गाने 'एक आंख मारूं' पर उनके अंदाज और एक्सप्रेशंस को बखूबी कॉपी करती नजर आईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग दीपाली की तारीफ करते नहीं थक रहे. किसी ने लिखा, "क्या बॉलीवुड से अभी तक कोई आपसे मिलने नहीं आया?" तो किसी ने कहा, "बिल्कुल श्रीदेवी जैसी!" एक यूजर ने तो उन्हें "दूसरी श्रीदेवी" तक कह डाला, जबकि एक अन्य ने मजाक में पूछा, "क्या आप श्रीदेवी की बहन हैं?" कुछ लोगों ने सलाह दी कि दीपाली को फिल्मों में ऑडिशन देना चाहिए. बता दें, दीपाली ने यह वीडियो 24 अप्रैल को शेयर किया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: '1 दिन में 9 मर्डर..' Pappu Yadav ने Nitish Kumar सरकार पर साधा निशाना