हूबहू श्रीदेवी है ये लड़की, वही आंखें वही एक्सप्रेशन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले दूसरी श्रीदेवी

आज हमें इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की एक ऐसी हमशक्ल मिली कि देखकर हैरान रह गए. आप भी देखें और खुद बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हूबहू श्रीदेवी है ये लड़की, वही आंखें वही एक्सप्रेशन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले दूसरी श्रीदेवी
श्रीदेवी जैसी दिखती हैं दीपाली
नई दिल्ली:

श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेसेज में से एक हैं. श्रीदेवी ही हैं जिन्हें पहली फीमेल सुपरस्टार का टैग मिला था. साउथ सिनेमा से हिंदी सिनेमा में आकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से एक यादगार फिल्में कीं. उनके किरदार आज भी उनके फैन्स के दिलों में जिंदा हैं. चाहें वह चांदनी बनकर आईं या लम्हे की पल्लवी या मिस हवा हवाई उनके ये किरदार और लुक आइकॉनिक हैं. कोई उनकी बराबरी नहीं कर सका और लगता है कि भविष्य में भी कोई उस पायदान पर कदम नहीं रख पाएगा. हालांकि उन्हीं के कुछ फैन्स हैं जो उनके जैसा मेकअप करके उनकी एक्टिंग करके उनकी याद ताजा करवा देते हैं.

हूबहू श्रीदेवी जैसी अदाएं हैं इनकी 

श्रीदेवी की इस फैन का नाम दीपाली चौधरी है. दीपाली श्रीदेवी की तरह मेकअप कर वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं. इस वीडियो में दीपाली श्रीदेवी के गाने 'एक आंख मारूं' पर अपने एक्सप्रेशन से कमाल दिखाती नजर आ रही हैं. दीपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, बॉलीवुड से अभी तक कोई मिलने नहीं आया आपसे ? एक ने लिखा, सेम टु सेम श्रीदेवी. एक बोला, दूसरी श्रीदेवी. एक ने लिखा, क्या आप श्रीदेवी की बहन हो ? एक ने सलाह दी, आपको फिल्मों के लिए भी ऑडिशन देने चाहिए. बता दें कि दीपाली ने ये वीडियो 24 अप्रैल को शेयर की थी. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs Election Commission: Voter List पर बवाल, EC ने खारिज किए आरोप | Top Story