455 की मौत, एक गेम, नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज का आएगा तीसरा सीजन, मेकर्स ने पहले 6 मिनट वीडियो किया रिलीज

नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा सीजन भारत में कब और कितने बजे आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेटफ्लिक्स इंडिया पर आएगा स्क्विड गेम का तीसरा सीजन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्क्विड गेम का तीसरा सीजन आज, 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है.
  • मेकर्स ने सीजन के पहले 6 मिनट की झलक साझा की.
  • क्लिप में गि-हुन को पिंक गार्ड्स द्वारा छात्रावास में लाया जाता है.
  • ली जे ने बताया कि गी-हुन को कई बाधाओं का सामना करना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा सीजन आज यानी 27 जून को दस्तक दे रहा है. इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. इसी बीच मेकर्स ने इस कोरियन थ्रिलर ड्रामा को लेकर उत्सुकता बढ़ाते हुए अंत की शुरूआत के पहले 6 मिनट की झलक दिखा दी है. नेटफ्लिक्स टुडुम द्वारा 6 मिनट की क्लिप शेयर की गई है, जिसमें क्लिप में पिंक गार्ड्स को गि-हुन को स्क्विड गेम छात्रावास में वापस लाते हुए दिखाया गया, जिसमें एक ताबूत का उपयोग आमतौर पर बाहर किए गए खिलाड़ियों के लिए किया जाता है. हालांकि ट्विस्ट ये है कि गीहुन जिंदा होता है. 

टुडम से बात करते हुए ली जे (गीहून) ने कहा कि सीज़न 3 में गी-हुन के सामने कई बाधाएं हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि " उन्हें प्रतियोगिता में वापस जाना होगा, फिर से खेल खेलना होगा और फिर से चुनाव करना होगा."

इस टाइम होगा स्क्विड गेम स्ट्रीम

नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में स्क्विड गेम का सीजन 3 आज यानी 27 जून 2025 को स्ट्रीम होगा. यूनाइटेड किंगडम में सुबह 8 बजे BST,  मध्य यूरोप में सुबह 9 बजे CEST, भारत में दर्शक दोपहर 12:30 बजे IST से देखना शुरू कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि वैरायटी के मुताबिक, स्क्विड गेम के दूसरे सीजन ने सिर्फ ग्यारह दिनों में 126.2 मिलियन व्यूज हासिल किए थे. ये आंकड़ा नेटफ्लिक्स के किसी भी शो के व्यूज के आंकड़े से कहीं ज्यादा है. जबकि इस सीरीज के सीजन वन ने 91 दिनों में 265.2 मिलियन हिट हासिल किए थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के आरोपों में कितनी सच्चाई? | Rahul Gandhi On EC | Bihar Voter