मुकेश की याद में जारी किया टिकट
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केंद्र सरकार ने पार्श्व गायक मुकेश की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक टिकट जारी किया है. आकाशवाणी भवन में बुधवार (24 जुलाई) को संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में यह डाक टिकट जारी किया गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और भारतीय संगीत में उनके महत्वपूर्ण योगदान तथा उनकी चिरस्थायी विरासत को याद किया. बयान में कहा गया कि यह स्मारक डाक टिकट उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी किया गया.
Featured Video Of The Day
Jharkhand में Amit Shah के 'संकल्प पत्र' जारी करने के बाद, BJP प्रवक्ता ने बताया क्या है खास?