वो वेब सीरीज, जिसका हर एपिसोड है ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम, 11 जुलाई को रिलीज हो रहा सीजन 2

वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ ने न सिर्फ अपने जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से लोगों का दिल जीता, बल्कि इसकी एक खास बात ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. दरअसल, इसके हर एपिसोड का नाम किसी बॉलीवुड फिल्म के नाम पर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस वेब सीरीज का हर एपिसोड है ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम
नई दिल्ली:

जियो हॉटस्टार की सुपरहिट वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स' ने न सिर्फ अपने जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से लोगों का दिल जीता, बल्कि इसकी एक खास बात ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. दरअसल, इसके हर एपिसोड का नाम किसी बॉलीवुड फिल्म के नाम पर रखा गया है. नीरज पांडे द्वारा बनाई गई ये सीरीज भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी RAW के एक फिक्शनल एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी है, जिसे निभाया है शानदार एक्टर के के मेनन ने. हिम्मत एक ऐसे मिशन पर होता है, जो सालों से चला आ रहा है, और जिसमें कई देशों में फैले एजेंट्स शामिल होते हैं.

सीरीज के एपिसोड्स के नाम 

इस सीरीज के एपिसोड्स के नाम बॉलीवुड के किसी ना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर बेस्ड है. सीरीज के एपिसोड्स के नाम कुछ इस तरह हैं: कगाज के फूल, गाइड, शतरंज के खिलाड़ी, हम किसी से कम नहीं, चोर निकल के भागा, कुर्बानी, शोले, शौर्य, मिशन कश्मीर. गौरतलब है कि इन नामों को देखकर लग सकता है कि ये सिर्फ स्टाइलिश टच है, लेकिन हर एपिसोड की कहानी और टोन उस फिल्म के नाम से जुड़ी हुई होती है. उदाहरण के तौर पर, शोले वाला एपिसोड पूरी तरह एक्शन से भरपूर है, जबकि गाइड वाला एपिसोड इमोशनल और इंसानी पहलुओं को दिखाता है.

ये तरीका दर्शकों के लिए एक नॉस्टेल्जिक एक्सपीरियंस भी बनाता है, खासकर पुराने फिल्मी नामों को देखकर. साथ ही यह दिखाता है कि कैसे नीरज पांडे ने कहानी को फिल्मों के फ्लेवर से जोड़ा है, जो भारतीय दर्शकों से तुरंत कनेक्ट करता है. स्पेशल ऑप्स एक थ्रिलर के साथ-साथ सिनेमा प्रेमियों के लिए एक सिनेमाई सलाम भी है. यही बात इसे और खास बनाती है.

Featured Video Of The Day
रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद बाबा को क्या-क्या बोल दिया? | Shubhankar Podcast With Rambhadracharya