इस सिंगर ने 12 घंटे में गाए थे 21 गाने, सलमान खान की बन गए थे आवाज, गिनीज बुक में भी नाम दर्ज

एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने 5 दशक के लंबे सिंगिंग करियर में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस सिंगर के साथ खूब जमती थी सलमान खान की जोड़ी, यादगार हैं सभी गानें
नई दिल्ली:

दिवंगत दिग्गज पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी संगीतमय आवाज आज भी हमारे कानों में उस वक्त गूंजने लगती है, जब सलमान खान की 90 के दशक की हिट फिल्मों के गाने याद आते हैं. साथिया ये तूने क्या किया, ये रात और ये दूरी तेरा मिलना जरूरी और तुमसे मिलने की तमन्ना है जैसे हिट और सदाबहार गाने आज भी सलमान और बालासुब्रमण्यम की जोड़ी की याद दिलाते हैं.  बालासुब्रमण्यम ने पांच दशक तक अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज किया. बालासुब्रमण्यम ने तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए और साल 2020 में इनका निधन हो गया था.

गिनीज बुक में है नाम दर्ज

एक वक्त था जब बालासुब्रमण्यम सलमान खान की आवाज बन गए थे. बता दें, बालासुब्रमण्यम ने 12 घंटे में 21 गाने रिकॉर्ड किए थे. 4 जून 1946 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में जन्में बालासुब्रमण्यम ने 15 दिसंबर 1966 में बतौर प्लेबैक सिंगर अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं, 1980 में फिल्म संकराभरणाम से उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी पहचान मिली थी. इस फिल्म के लिए गाने पर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. बालासुब्रमण्यम ने 50 साल के सिंगिंग करियर में 40,000 हजार से ज्यादा गाने गाए थे. बालासुब्रमण्यम ने कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए आधे दिन में 21 गाने गाए थे. इसी के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. बालासुब्रमण्यम ने कई दफा 15 से 17 घंटे तक लगातार गाने गाए थे.



कोरोना काल में हुआ दिग्गज सिंगर का निधन

वहीं, साल 1992 में बालासुब्रमण्यम ने एआर रहमान के साथ काम करना शुरू किया. बालासुब्रमण्यम ने फिल्म रोजा के लिए ऐसे-ऐसे गाने गाए, जो आज भी हिट है. फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'रोजा जानेमन' बालासुब्रमण्यम ने ही गाया है, जो आज भी सुना जाता है. फिल्म हमसे है मुकाबला में उदित नारायण के साथ सॉन्ग 'प्रेमिका ने प्यार से' भी गाया. इस फिल्म में बालासुब्रमण्यम ने प्रभु देवा के बड़े भाई का रोल प्ले किया था. बालासुब्रमण्यम ने 72 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा बालासुब्रमण्यम  ने 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है. वहीं, 15 साल के सिंगिंग ब्रेक के बाद साल 2013 में शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का टाइटल सॉन्ग गाया था. इससे पहले साल 2011 में उन्हें पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा गया था. साल 2020 में कोरोना के इलाज के दौरान की उनकी मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
Asteroid YR4: एस्टेरॉयड YR4 से बस बाल-बाल बच गई धरती! | NDTV Xplainer