साउथ के इस सुपरस्टार ने फैन्स को सौंप डाली यह बड़ी जिम्मेदारी, ना बॉलीवुड और ना ही हॉलीवुड में आज तक हुआ होगा कुछ ऐसा

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB 28 को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने इसका नया पोस्टर जारी करके अपने दिवंगत पिता कृष्णा को इसे डेडिकेट किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
धांसू लुक में नजर आए महेश बाबू, फिल्म के पोस्टर को पिता को किया डेडिकेट
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री में जब भी किसी वर्सेटाइल एक्टर की बात की जाती है, तो इसमें महेश बाबू का नाम जरूर लिया जाता है, जिन्होंने एक्शन, रोमांटिक, ड्रामा, थ्रिलर से भरपूर लगभग सभी फिल्मों में काम किया है और दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम का परचम लहराया है. सिर्फ महेश बाबू ही नहीं बल्कि उनके पिता कृष्णा भी अपने दौर के फेमस एक्टर रह चुके हैं. हालांकि, कुछ समय पहले उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में अपनी अपकमिंग फिल्म के पोस्टर को एक्टर ने अपने पापा को डेडिकेट किया.

धांसू लुक में नजर आए महेश बाबू

ट्विटर पर Lets OTT नाम से बने हैंडल पर महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर जारी किया गया है, जिसे पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार टाइटल का खुलासा खुद अभिनेता के फैंस ने किया. इसके साथ ही महेश बाबू ने भी अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था और इसे पोस्ट करते हुए लिखा- आज का दिन बहुत खास है, ये आपके लिए है पापा. पिछले साल ही महेश बाबू के पिता कृष्णा का निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. इस पोस्टर में महेश बाबू के लुक की बात की जाए तो वो रेड, ब्लैक और ब्लू चेक्स वाली शर्ट पहने सिर पर साफा बांधते नजर आ रहे हैं और महेश का लुक काफी दमदार लग रहा हैं.

Advertisement

पूजा हेगड़े और श्रीलीला के साथ दिखेंगे महेश बाबू

बता दें कि महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB 28 अगले साल 13 जनवरी 2024 को संक्रांति के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन और डायरेक्शन त्रिविक्रम श्रीनिवास में किया है. इस फिल्म में महेश के साथ पूजा हेगड़े और श्रीलीला भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. ssmb28 का म्यूजिक प्रोडक्शन थमन एस ने किया है. 31 मई को फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है और इसे एक्टर के पिता को डेडिकेट किया गया है.

Advertisement

आमिर खान पंजाबी फिल्मों में काम करने पर बोले- 'मौका मिला तो फिल्म करना पसंद करूंगा'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी