साउथ का वो सितारा जिसने दी हैं सबसे ज्यादा 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में, रजनीकांत नहीं कोई और हैं ये

अब अगर आपसे पूछा जाए कि कॉलीवुड का कौनसा सितारा सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में दे चुका है तो शायद रजनीकांत का नाम लें. लेकिन इस मामले में टॉप पर रजनीकांत नहीं बल्कि कोई और है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ के सितारों में किसका है जलवा?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात होती है तो बॉलीवुड के अलावा साउथ के रिपोर्ट कार्ड पर भी फैन्स की नजरें होती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां स्टार्स को लेकर दीवानगी का एक अलग ही लेवल है. जहां स्टार्स के पोस्टर्स को दूध से नहलाया जाए. स्क्रीन पर सिक्के उछाले जाएं उनकी फिल्में ज्यादा नहीं कमाएंगे तो फिर किसकी कमाएंगी. अब अगर आपसे इस पर सोचने को कहा जाए तो आप शायद बिना ज्यादा सोच विचार किए रजनीकांत का नाम लें. लेकिन इस मामले में टॉप पर रजनीकांत नहीं बल्कि कोई और है.

कौन है साउथ में  सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाला स्टार

इस लिस्ट में 13 एक्टर्स की रिपोर्ट शेयर की गई है और इसमें रजनीकांत दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 11 फिल्में दी हैं जो 100 करोड़ पार रहीं. सूर्या चौथे नंबर पर हैं. उनकी 6 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. धनुष जो कि साउथ के बड़े स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने केवल 4 फिल्में ऐसी दीं जिन्होंने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया. इस लिस्ट के टॉपर विजय तलपती हैं. विजय की 13 फिल्में 100 करोड़ पार हैं. कॉलीवुड के ये 13 सितारे फैन्स के बीच खासे पॉपुलर हैं लेकिन ऐसा लगता है कि विजय तलपती को टक्कर देना फिलहाल थोड़ा मुश्किल होगा. 

देखिए किस पोजीशन पर है आपका फेवरेट स्टार

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मोर्चे पर अगर बात करें तो विजय को आखिरी बार GOAT में देखा गया था. ये फिल्म 2024 में आई थी. इससे पहले साल 2023 में वो लियो में नजर आए. अब यानी कि 2025 में फैन्स को उनकी फिल्म जन नायगन का इंतजार है.

Featured Video Of The Day
Pakistan Afghanistan Conflict: पाक-अफगान में किस बात को लेकर है विवाद? | Syed Suhail