शाहरुख खान अब अपनी रोमांटिक इमेज को तोड़ते हुए एक्शन अंदाज में नजर आने वाले हैं. पहले पठान में उनका खतरनाक अंदाज दिखा तो अब जवान का टीजर रिलीज हुआ है. इसमें शाहरुख खान इस अंदाज में नजर आ रहे हैं कि जैसे पहले उन्हें कभी नहीं देखा गया. सिर और आंख पर पट्टी, खून से लथपथ और हाथ में बंदूक. शाहरुख साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ पहली बार आ रहे हैं और इस टीजर ने दिखा दिया है कि साउथ सिनेमा कुछ हटकर सोचता है. एटली इससे पहले साउथ के मशहूर एक्टर तलपती विजय के साथ बिजिल, मर्सल और तेरी जैसी फिल्में बना चुके हैं. यह एक्शन फिल्म रही हैं और सभी सुपरहिट रही हैं.
'आश्रम सीजन 3' में बाबा निराला का जलवा कायम, जानें कैसी है एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज
शाहरुख खान और एटली के इस कॉम्बिनेशन को लेकर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैन्स तो साउथ के डायरेक्टर्स को जादूगर तक बता रहे हैं. यूट्यूब पर जवान के इस टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'साउथ के डायरेक्टर तो जादूगर होते हैं.' एक ने लिखा है कि इसलिए तो साउथ के डायरेक्टर बेस्ट होते हैं. वह जनता के लिए मनोरंजक फिल्म लाते हैं. इस तरह शाहरुख खान के इस अलग लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है.
वहीं 'जवान' को लेकर शाहरुख खान ने कहा, 'जवान एक यूनिवर्सल कहानी है जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे है. इस अनोखी फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं. टीजर सिर्फ एक शुरूआत है.' तो वहीं एटली ने फिल्म को लेकर कहा, 'जवान में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, चाहे वह एक्शन हो, इमोशन हो, ड्रामा हो, सभी को एक विजुअल ट्रीट बनाने के लिए बुना गया है. मैं दर्शकों को एक असाधारण अनुभव देना चाहता हूं, एक ऐसा इवेंट जिसे वे सभी एक साथ एंजॉय कर सकें और इसे देने के लिए खुद शाहरुख खान से बेहतर और कौन हो सकता है, जैसा पहले कभी नहीं पेश किया गया था.'
'जवान' को 2 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. जवान को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है और यह गौरी खान द्वारा निर्मित है. इस तरह शाहरुख खान की तीन फिल्मों डंकी, पठान और जवान का ऐलान हो चुका है.
इसे भी देखें : ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई में आयोजित एक इवेंट में आईं नजर