PHOTOS: तलाक के बाद इतनी खुश हुई एक्ट्रेस करवा लिया 'डाइवोर्स फोटोशूट', लोग बोले- नया ट्रेंड शुरू मत करो

एक्ट्रेस शालिनी अपने तलाक के फैसले से इतनी खुश हैं कि उन्होंने एक स्पेशल फोटोशूट भी करवा लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी की शालिनी ने डाइवोर्स फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपन सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक्ट्रेस शालिनी ने तलाक के बाद करवाया फोटोशूट
नई दिल्ली:

आपने अब तक प्री-वेडिंग फोटोशूट, बर्थडे फोटोशूट, एनिवर्सरी फोटोशूट, प्रेगनेंसी फोटोशूट के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी को डाइवोर्स फोटोशूट करवाते हुए देखा है. जी हां, टीवी एक्ट्रेस शालिनी को 'मुल्लुम मलारुम' शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. शालिनी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखी जाती हैं. शालिनी की रियाज नाम के शख्स से शादी हुई थी. रियाज और शालिनी की रिया नाम की एक बेटी भी हैं. हालांकि अब ये कपल अलग हो चुका है. शालिनी ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

शालिनी और रियाज का तलाक हो चुका है और अब शालिनी अपने इस फैसले से इतनी खुश हैं कि उन्होंने एक स्पेशल फोटोशूट भी करवा लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी की शालिनी ने डाइवोर्स फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपन सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे शादी की फोटोज को फाड़ती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग शालिनी के फोटोशूट को देखकर हैरान हैं, तो वहीं कुछ को उनका ये अंदाज पसंद भी आ रहा है. शालिनी की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "आप ये नया ट्रेंड ना चलाओ..क्योंकि समाज के लिए ये गलत है..प्लीज तस्वीरों को डिलीट कर दो'. वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘ये खुशी डाइवोर्स की नहीं उसके बाद मिलने वाले पैसों की है'. एक और यूजर लिखते हैं, 'जब शादी का जश्न मना सकते हैं तो डाइवोर्स का क्यों नहीं. यू गो गर्ल'. 

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj