‘चिकनी चमेली’ गाने पर लड़के ने किया ऐसा गजब का डांस कि फेल हो जाएं कैटरीना, डांस देख नोरा फतेही कर रही तारीफ

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का कैटरीना कैफ के हिट नंबर 'चिकनी चमेली' पर डांस कर रहा है. लड़के के इस डांस को देखने के बाद लोग भी हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ के गाने 'चिकनी चमेली' पर लड़के का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सो यू थिंक यू कैन डांस सीजन 10 के विजेता फिक-शुन स्टेगल हाल ही में अमेजन मिनी टीवी पर डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया में दिखाई दिए और अपने जबरदस्त डांस से जजों के साथ-साथ यहां मौजूद ऑडियंस का भी दिल जीत लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोगों को दिल जीत रहा है. अमेरिका के लास वेगास के डांसर ने कैटरीना कैफ के हिट डांस नंबर ‘चिकनी चमेली' पर कमाल का डांस किया और जमकर धमाल मचाया. 

चिकनी चमेली पर हिप हॉप
फिक-शुन स्टेगल ने चिकनी चमेली पर कमाल का हिप हॉप डांस किया. उनके स्टेप्स और एनर्जी दोनों ही जबरदस्त थी. वह पहले तो हिप हॉप स्टाइल में डांस करते हैं और फिर इसके साथ चिकनी चमेली पर कैटरीना कैफ का सिग्नेचर स्टेप करते भी नजर आते हैं. उनके डांस स्टेप्स देख जजेस भी बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं. प्रिंटेड रेड और येलो शर्ट, ब्लैक डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स में उनका लुक भी काफी इंप्रेसिव रहा. उनके इस दमदार परफॉर्मेंस के बाद जज नोरा फतेही और रेमो डिसूजा भी स्टेज पर उनके साथ शामिल हुए.

फिक-शुन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस डांसर की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, कितना जबरदस्त डांस है'. वहीं एक ने लिखा, 'कैटरीना से भी बेहतर'. 

 

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report