साउथ अफ्रीका में छाया कटरीना कैफ का 'काला चश्मा', एक्ट्रेस के गाने पर झूमकर नाचे विदेशी बच्चे

बॉलीवुड गाने और फिल्मों को पसंद करने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. बॉलीवुड फिल्मों और गानों को विदेशी खूब पसंद करते हैं. इतना नहीं विदेशी हिंदी गानों पर अक्सर डांस भी करते हुए नजर आते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साउथ अफ्रीका में छाया कटरीना कैफ का 'काला चश्मा'
नई दिल्ली:

बॉलीवुड गाने और फिल्मों को पसंद करने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. बॉलीवुड फिल्मों और गानों को विदेशी खूब पसंद करते हैं. इतना नहीं विदेशी हिंदी गानों पर अक्सर डांस भी करते हुए नजर आते रहते हैं. इसका जाता उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया विदेशी बच्चों का डांस हैं, जो बॉलीवुड के गाने पर झूम कर डांस करते नजर आ रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चे बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्माए गाने पर डांस कर रहे हैं. 

बच्चों का यह वीडियो साउथ अफ्रीका का है. इस वीडियो को ट्विटर पर Aviator Anil Chopra नाम के सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में साउथ अफ्रीका के बच्चों का एक डांस ग्रुप नजर आ रहा है. जिसमें वह सारे एक साथ कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माए गाने काला चश्मा पर झूम कर डांस कर रहे हैं. डांस ग्रुप के सभी बच्चे लोकप्रिय गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं और वीडियो में उनके डांस स्टेप्स देखते ही बन रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर बच्चों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि काला चश्मा मूल रूप से पंजाबी गाना है जिसे आमिर अर्शी ने अपनी शानदार आवाज में गाया है. गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बाद में इस गाने को साल 2018 में आई कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखों में डाला गया था. इस गाने ने उसके बाद और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?