साउथ के इस स्टार ने फिल्म के लिए 10 दिन में घटाया 10 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेश कर देगा हैरान

एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की खबर सुन फैन्स के बीच खासी एक्साइटमेंट है कि अगली फिल्म में क्या खास करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
10 दिन में घटाया 10 किलो वजन
नई दिल्ली:

सिलंबरासन टीआर जिन्हें एसटीआर के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में एक जबरस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर वेत्री मारन की फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए एक्टर ने दस दिनों के अंदर लगभग दस किलो वजन कम किया है. एसटीआर के ट्रांसफॉर्मेशन और फिल्म की कहानी ने उनके किरदार को लेकर चर्चा और एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. हालांकि ऑफीशियल जानकारी खास शेयर नहीं की गई है. हालांकि फैन्स के बीच एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है. एसटीआर और वेत्री मारन के बीच कोलैब का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और फैन्स बेसब्री से आगे की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

सोर्सेज ने जानकारी दी थी कि नेल्सन दिलीप कुमार फिल्म में एक कैमियो करने वाले है. इसके अलावा यह फिल्म वेत्री मारन और धनुष की फिल्म 'वडा चेन्नई' से जुड़ी हुई है. हालांकि यह 'वडा चेन्नई' का सीक्वल नहीं है. प्रोड्यूसर ग्रास रूट फिल्म कंपनी के शेयर किए गए एक वीडियो में, वेत्री मारन ने कहा, "'एसटीआर49' की कहानी 'वडा चेन्नई' की दुनिया में रची गई है, लेकिन यह 'वडा चेन्नई 2' नहीं है. चूंकि धनुष के पास कॉपीराइट है, इसलिए मैंने उन्हें बताया कि मैं 'वडा चेन्नई' की दुनिया में सिलंबरासन के साथ एक फिल्म बना रहा हूं. धनुष ने एक रुपया भी नहीं मांगा और अपनी इच्छा से एनओसी देने के लिए तैयार हो गए. लेकिन दुर्भाग्य से, हमारे बारे में बहुत सारी नेगेटिव खबरें भी फैल रही हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे ये अफवाहें बिल्कुल पसंद नहीं आईं. धनुष मेरी क्रिएटिव प्रोसेस में कभी दखल नहीं देते. हाल ही में जब मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा था तो धनुष ने ही एक प्रोड्यूसर से एडवांस रकम के तौर पर पैसों का इंतजाम किया था."

Advertisement

फिल्म में कविन और मणिकंदन भी कैमियो करते नजर आ सकते हैं, जिससे इस स्टार-स्टडेड टीम में और भी कई सितारे जुड़ जाएंगे. एंड्रिया जेरेमिया, समुथिरकानी और किशोर, जो 'वडा चेन्नई' का हिस्सा थे, इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में भी अपनी किरदार दोहराएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
शतरंज के सुपरस्टार: Divya Deshmukh, Viswanathan Anand ने खोले कामयाबी के राज | NDTV SUPER EXCLUSIVE