साउथ की फिल्म 'कैप्टन' का ट्रेलर देख हो जाएंगे होश गुम, विशालकाय एलियंस से होगी अनोखी जंग- देखें वीडियो

तमिल फिल्म कैप्टन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में आर्य हैं और उनका खतरनाक एलियन से मुकाबला देखा जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आर्य की कैप्टन का शानदार ट्रेलर
नई दिल्ली:

साउथ के फेमस एक्टर आर्य को अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए पहचाना जाता है. उनकी आगामी रिलीज 'कैप्टन' के दृश्य प्रोमो से पता चला है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के साथ हमारा मनोरंजन करने के लिए कुछ ज्यादा ही मेहनत की है. जहां हर कोई ट्रेलर के अंतिम शॉट से हैरत में है, जहां उनका सामना एक विशालकाय एलियन से होता है. एक्टर आर्य ने इस चुनौतीपूर्ण एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के अपने अनुभव को साझा किया है. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan में बारिश का बदलता मिज़ाज, सैलाब ने बदली तस्वीर, 20-35% ज्यादा बरसात का अनुमान | Flood