आर्य की कैप्टन का शानदार ट्रेलर
नई दिल्ली:
साउथ के फेमस एक्टर आर्य को अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए पहचाना जाता है. उनकी आगामी रिलीज 'कैप्टन' के दृश्य प्रोमो से पता चला है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के साथ हमारा मनोरंजन करने के लिए कुछ ज्यादा ही मेहनत की है. जहां हर कोई ट्रेलर के अंतिम शॉट से हैरत में है, जहां उनका सामना एक विशालकाय एलियन से होता है. एक्टर आर्य ने इस चुनौतीपूर्ण एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के अपने अनुभव को साझा किया है.
Featured Video Of The Day
Parliament Row: संसद में अब 'Bag Politics', BJP सांसद ने Priyanka Gandhi को दिया 1984 लिखा बैग