सोफी चौधरी ने 'DojaCat' के सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, फैन्स बोले- आपके स्टाइल का जवाब नहीं...देखें Video

सोफी चौधरी (Sophie Choudry)  सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अंग्रेजी सॉन्ग पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सोफी चौधरी ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री सोफी चौधरी (Sophie Choudry) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो इंटरनेट  पर वायरल होते नजर आते हैं. सोफी अभिनेत्री के साथ-साथ मशहूर ब्रिटिश सिंगर भी हैं. उनके सिंगिंग वीडियो भी अकसर देखने को मिल जाते हैं. हालही में उन्होंने राघव सच्चर  मिलकर 'हम्मा हम्मा' सॉन्ग को रिक्रिएट किया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया था. इसी बीच उन्होंने अब एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अंग्रेजी के 'DojaCat' के सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पार शेयर किया है. इस वीडियो में उनके डांस स्टेप जबरदस्त लग रहे हैं. वीडियो में उन्होंने ब्लैक ऑफ शॉल्डर टॉप और ब्लैक जींस पहनी हुई है. उनका अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Beautiful & Gorgeous Looking Pretty Picture', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'ओही..तुम्हारे बारे में यह मासूमियत है जो बहुत ताज़ा है. इसे जीवित रखें और अपने गायन और नृत्य के वीडियो साझा करते रहें, ढेर सारा प्यार'

Advertisement

बता दें, सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने बॉलीवुड फिल्मों के आलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. सोफी चौधरी (Sophie Choudry) 'प्यार के साइड इफैक्ट, शादी नं. 1, किडनैप, अगर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और वेदी जैसे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News of April 6: रामनवमी को लेकर योगी सरकार अलर्ट | Ram Navami 2025 | UP News