Sophie Choudry ने पिंक साड़ी पहन 'Raataan Lambiyan' सॉन्ग पर किया डांस, फैन्स बोले- स्टनिंग ब्यूटी...देखें Video

अभिनेत्री सोफी चौधरी (Sophie Choudry) मीडिया पर खूब चर्चें हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो पिंक साड़ी में पहन डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोफी चौधरी ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री सोफी चौधरी (Sophie Choudry) के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो खूब धमाल मचा रहे हैं. सोफी अभिनेत्री होने के साथ-साथ मशहूर ब्रिटिश सिंगर भी हैं. उनके सिंगिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते मिल जाते हैं. हालही में राघव सच्चर के साथ मिलकर उन्होंने 'हम्मा हम्मा' सॉन्ग को रिक्रिएट किया था, जो खूब वायरल हुआ था. वैसे तो सोफी चौधरी अपने बॉल्ड और हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना एक सादगी भरा अंदाज फैन्स को दिखाया है. सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें 'Raataan Lambiyan' सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. फैन्स को उनका ये खूबसूरत लुक काफी पसंद आ रहा है.

सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Sari aur slow motion…perfect combination'. इसी की साथ वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस और अंदाज बेहतरीन लग रहा है. फैन्स भी उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'So gorgeous', तो किसी ने लिखा है 'The stunning beauty'.

Advertisement

बता दें, सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने बॉलीवुड फिल्मों के आलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. सोफी चौधरी (Sophie Choudry) 'प्यार के साइड इफैक्ट, शादी नं. 1, किडनैप, अगर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और वेदी जैसे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla