अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम को टीवी पर और कितनी बार देखना पड़ेगा, तंग आकर दर्शक ने लिखा खत- मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा असर

इस मूवी के रिपीट टेलीकास्ट पर कई जोक्स बन चुके हैं. इसके बाद भी सूर्यवंशम मूवी बार बार टीवी पर आती ही रहती है. वैसे तो दर्शकों के पास ये ऑप्शन हमेशा ही रहा है कि अगर यही फिल्म आ रही हो तो वो चैनल चेंज कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूर्यवंशम मूवी से तंग आकर दर्शक ने लिखा खत- मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा असर
नई दिल्ली:

आपने कोई मूवी देखी हो या न देखी हो पर अधिकांश लोगों ने सूर्यवंशम जरूर देखी होगी. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसका रिपीट टेलिकास्ट बार बार एक प्राइवेट चैनल पर देखा जा सकता है. इस मूवी के रिपीट टेलीकास्ट पर कई जोक्स बन चुके हैं. इसके बाद भी सूर्यवंशम मूवी बार बार टीवी पर आती ही रहती है. वैसे तो दर्शकों के पास ये ऑप्शन हमेशा ही रहा है कि अगर यही फिल्म आ रही हो तो वो चैनल चेंज कर दें. लेकिन एक दर्शक ने ऐसा करने की जगह इस मूवी के संबंध में चैनल को ही लेटर लिख दिया.


चैनल को लिखा लेटर

दर्शक का लिखा ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विरल बियानी ने इस लेटर की पिक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस लेटर में एक दर्शक ने लिखा है कि चैनल के सौजन्य से अब वो हीरा ठाकुर और उसके परिवार को अच्छे से जान चुके हैं. ये फिल्म भी अब अच्छे से कंठस्थ हो चुकी है. दर्शक ने लिखा है कि अब वो ये जानना चाहते हैं कि अब तक इस फिल्म का प्रसारण कितनी बार हो चुका है और भविष्य में कितनी बार प्रसारण होगा. इसके बाद दर्शक ने पूछा है कि इस फिल्म के बार बार दिखाए जाने से अगर मानसिक स्थिति पर इसका असर पड़ता है तो जिम्मेदार कौन होगा. मजेदार बात ये है कि दर्शक ने इस बारे में सूचना भी मांगी है. और, इसके लिए दस रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी दिया है.


सेम है रिक्वेस्ट
इस पोस्ट पर बहुत सारे यूजर्स ने लाफिंग इमोजी बनाए हैं और लिखा है कि हमारी भी यही रिक्वेस्ट है. आपको बता दें कि सूर्यवंशम मूवी में अमिताभ बच्चन का डबल रोल है. उन्होंने पिता और पुत्र दोनों का रोल अदा किया है. इसके अलावा फिल्म में सौंदर्या, कादर खान और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail जाने से चुनाव जीतेंगे Anant Singh? | Syed Suhail | Dularchand Murder Case