सूरज बड़जात्या ने रिलीज किया अपनी 7वीं फिल्म का फर्स्ट लुक, इन सितारों की एक्टिंग की दिखेगी नई 'ऊंचाई'

बॉलीवुड के मशहूर और नामी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऊंचाई' अब अपने चाहनेवालों तक पहुंचने के लिए बस कुछ महीनें ही दूर है. पहले दिन से फिल्म ऊंचाई की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्म ऊंचाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर और नामी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऊंचाई' अब अपने चाहनेवालों तक पहुंचने के लिए बस कुछ महीनें ही दूर है. पहले दिन से फिल्म ऊंचाई की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, इसीलिए  दर्शको को और इंतेजार न कराते हुए, राजश्री फिल्म ने फ्रेंडशिप डे के दिन रिलीज किया अपनी फिल्म  ऊंचाई का टीजर पोस्टर. पोस्टर अपने आप में इस फिल्म की खासियत बयां करती है कि दोस्ती से बढ़कर, इस जिंदगी में और क्या है.

उंचाई के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया है, जहां पीछे माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती झलक रही है. टीजर पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- 'दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी'. 11 नवम्बर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार उंचाई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे उम्दा सितारों के अद्भुत अभिनय का सफर दर्शकों को देखने मिलेगा, इतना ही नहीं एक्ट्रेस  परिणीति चोपड़ा एक बहुत ही खास रोल में नजर आएंगी. 

इसके अलावा एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी इस फिल्म में खास किरदार में दिखाई देंगे. 'उंचाई 'राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म है, साथ ही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की यह 7वीं डायरेक्टोरियल वेंचर फिल्म है, इसके अलावा राजश्री अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है. राजश्री के कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए निर्माता के रूप में महावीर जैन फिल्म्स के महावीर जैन और बाउंडलेस मीडिया की नताशा मालपानी ओसवाल के साथ हाथ मिलाया है. सूरज आर. बड़जात्या की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी एक जबरदस्त संदेश और मनोरंजन का वादा करती है. उंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

कैटरीना कैफ एयरपोर्ट पर आईं नज़र, डेनिम में लगी बेहद खूबसूरत

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या केजरीवाल लड़ रहे हैं अपना सबसे मुश्किल चुनाव? NDTV Election Cafe