साउथ की इस फिल्म के आगे ढेर गुए अजय देवगन और अभिषेक बच्चन, पांच दिन में की दोनों एक्टर की फिल्मों से 10 गुमा कमाई

Sookshmadarshini Box Office Collection Day 5: अभिषेक की फिल्म आई वांट टू टॉक ने पांच दिनों में 1.62 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं अजय देवगन की फिल्म नाम एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. सूक्ष्मादर्शिनी ने कमाई में इन दोनों की फिल्मों को धूल चटा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस फिल्म के आगे ढेर गुए अजय देवगन और अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली:

Sookshmadarshini Box Office Collection Day 5: बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस कई फिल्मों ने दस्तक दी है. अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक रिलीज हुई है. वहीं अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म नाम भी शुक्रवार को ही पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इन दोनों के अलावा साउथ की एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम सूक्ष्मादर्शिनी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभिषेक बच्चन और अजय देवगन दोनों को धूल चटा डाली है. तमिल फिल्म सूक्ष्मादर्शिनी हर दिन शानदार कमाई कर रही है. 

अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक ने पांच दिनों में 1.62 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं अजय देवगन की फिल्म नाम पांच दिनों में एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.ंं सूक्ष्मादर्शिनी ने कमाई में इन दोनों की फिल्मों को धूल चटा दी है. इस फिल्म ने पांच दिनों में 10.56 करोड़ रुपये की कमाई की है. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सूक्ष्मादर्शिनी आने वाले दिनों में भी अच्छी कमाई कर सकती है. 

सूक्ष्मादर्शिनी फिल्म की बात करें तो इसे एमसी जितिन ने डायरेक्ट किया है, जो कि उनकी यह डेब्यू फिल्म है. वहीं बासिल जोजफ और नजरिया नजीम लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सूक्ष्मादर्शिनी की कहानी की बात करें तो मैनुअल अपनी मां के साथ मध्यवर्गीय इलाके में अपने पुराने घर में लौटता है. वहीं उसके इरादों पर शक होने पर प्रियदर्शिनी और उसके दोस्त सुराग इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं, उन्हें यकीन हो जाता है कि वह कुछ भयावह छिपा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे