सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर आया सोनू सूद का ट्वीट, लिखा- विश्वास नहीं हो रहा है...

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से एक्टर सोनू सूद पूरी तरह स्तब्ध हैं. उन्हें भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी कम उम्र में एक ऐसा सितारा चला गया जिसने अभी बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ना शुरू ही किया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ की मौत होना बताया जा रहा है. सिद्धार्थ की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि महज़ 40 साल की उम्र में ये चमकता सितारा हम सबको हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया है. जैसे ही सिद्धार्थ के मौत की खबर सामने आई सोशल मीडिया पर भूचाल मच गया है. हर कोई अपने इस चहेते कलाकार के जाने से शॉक्ड है. सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ देश भर की नामी हस्तियां सिद्धार्थ को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. इस बीच बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी हम सब को छोड़ कर चले गए.

सोनू सूद ने सिद्धार्थ को दी श्रद्धांजलि, लिखा, बहुत याद आओगे

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से एक्टर सोनू सूद पूरी तरह स्तब्ध हैं. उन्हें भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी कम उम्र में एक ऐसा सितारा चला गया जिसने अभी बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ना शुरू ही किया था. सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'विश्वास करना मुश्किल है कि सिद्धार्थ नहीं रहे, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, ईश्वर परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति दें 'Rest in Peace', बहुत याद आओगे सिद्धार्थ.

Advertisement

निशब्द है पूरी इंडस्ट्री

ये खबर मिलने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. सिर्फ सेलिब्रिटीज़ ही नहीं बल्कि सभी जानी-मानी हस्तियां इस खबर को सुनकर निशब्द हैं. टीवी इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री, क्रिकेटर्स हों या फिर मीडिया जगत के लोग, हर कोई सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनकर हैरान है. सिद्धार्थ के निधन पर विंदु दारा सिंह, उनकी को स्टार और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य समेत कई सेलिब्रिटीज सकते में हैं. किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एकदम फिट नजर आने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को अचानक ऐसा क्या हो गया की इतनी कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ये रिमाइंडर है कि, जिंदगी कितनी नाजुक होती है. सिद्धार्थ के परिवार और रिश्तेदार को संवेदनाएं. ओम शांति. फिलहाल सिद्धार्थ की मौत की वजह सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये साफ हो पाएगा कि सिद्धार्थ की मौत आखिर कैसे हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Pradesh Flood | Weather Update | Etawah Yadav vs Brahmin | Kolkata Rape Case