Sonu Sood ने दूधवाले को पीछे बिठाकर चलाया रिक्शा, फिर भी नहीं मिला डिस्काउंट...देखें Video

सोनू सूद (Sonu Sood) ने दूधवाले को पीछे बैठा कर रिक्शा चलाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू सूद ने चलाया रिक्शा
नई दिल्ली:

सोनू सूद (Sonu Sood), जिनकी पहचान एक दरियादिल अभिनेता के रूप में बन गई है और जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लगे हुए लॉकडाउन के वक्त बहुत से जरूरतमंदों की मदद की है, सोशल मीडिया में वे हमेशा कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर से सोनू सूद (Sonu Sood) ने दूध वाले को पीछे बैठा कर रिक्शा चलाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो वाकई बहुत ही मजेदार है और इस वीडियो का उनके फैंस खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

दूधवाले से मजेदार बातचीत

सोनू सूद (Sonu Sood) ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने कमल कुमार नाम के दूधवाले का रिक्शा ले लिया है और उसे चला रहे हैं. कमल कुमार पीछे बैठे हुए हैं. दोनों के बीच बड़ी ही मजेदार बातचीत भी चल रही है. सोनू सूद ने ब्लैक पैंट और नीली शर्ट पहन रखी है. साथ ही उन्होंने काले रंग के जूते भी पहन रखे हैं. बातचीत के दौरान सोनू सूद दूधवाले से पूछते हैं कि वे उन्हें दूध कितने रुपए में देंगे, तो इस पर कमल कुमार 50 रुपये बताते हैं. सोनू सूद (Sonu Sood Video) इस पर हैरानगी जताते हुए कहते हैं कि वे इतना रिक्शा चलाकर मेहनत कर रहे हैं, क्या उन्हें डिस्काउंट भी नहीं मिलेगा? इस पर दूधवाले उन्हें डिस्काउंट देने से मना कर देते हैं.

Advertisement

फैन्स दे रहे प्रतिक्रिया

दूधवाले सोनू सूद (Sonu Sood) से कहते हैं कि उन्हें बिना पानी मिला हुआ दूध मिलेगा. सोनू सूद पूछते हैं इसमें मलाई जमेगी, तो दूधवाले हां में जवाब देते हैं. सोनू सूद के इस वीडियो को अब तक 24 लाख 83 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इस पर खूब प्रतिक्रिया भी हार्ट इमोजी बनाकर दे रहे हैं. सोनू सूद इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो के लिए फराह खान के साथ काम कर रहे हैं. इस वीडियो के सोनू सूद के बर्थडे पर यानी कि 30 जुलाई को रिलीज होने की संभावना है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article