नादानियां के लिए इब्राहिम और खुशी की आलोचना के बीच सोनू सूद की पोस्ट, जानें क्या कह गए दबंग एक्टर

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म नादानियां हाल ही में रिलीज हुई है. खराब एक्टिंग के लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है. अब सोनू सूद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनू सूद ने डेब्यू स्टार्स के लिए लिखी पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों के समर्थन में एक भावुक संदेश साझा किया है. खास तौर पर नेटफ्लिक्स की फिल्म नादानियां के डेब्यू स्टार्स इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को मिल रही आलोचनाओं के बीच सोनू ने लोगों से अपील की है कि वे नए कलाकारों के प्रति दयालु रहें. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में सोनू सूद ने लिखा, 'फिल्म बिरादरी और हर जगह डेब्यू करने वालों के प्रति दयालु बनें. कोई भी शुरू में परफेक्ट नहीं होता. हम सभी अनुभव से सीखते हैं. कुछ ही लोगों को दूसरा मौका मिलता है. किसी भी क्षेत्र में अच्छा या बुरा प्रदर्शन उस प्रोजेक्ट से जुड़े हर शख्स की सामूहिक जिम्मेदारी होती है. हम सब सीखने वाले हैं. आइए उनका समर्थन करें और प्रोत्साहित करें. प्यार फैलाएं.' सोनू सूद का दबंग फिल्म का छेदी सिंह का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था.

सोनू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नादानियां फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के अभिनय की आलोचना हो रही है. सोनू सूद ने अपने संदेश में इस बात पर जोर दिया है कि एक फिल्म का परिणाम सिर्फ कलाकारों पर निर्भर नहीं होता, बल्कि इसमें शामिल हर तकनीशियन की भूमिका होती है. उनके इस बयान को प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने खूब सराहा है, और इसे नए टैलेंट को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. एक्स पर उनकी इस पोस्ट की जमकर तारीफ भी हो रही है. अगर सोनू सूद की फिल्म की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज फिल्म फतेह थी. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं कर सकी थी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: भ्रष्टाचार+लालू परिवार, क्या करेगा बिहार? | IRCTC Hotel Scam Case | Muqabla
Topics mentioned in this article