Sonu Sood ने Mahashivratri यूं मनाने की दी सलाह, बोले- शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं...

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि आज यानी 11 मार्च के दिन मनाई जा रही है. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस मौके पर ट्वीट किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने दिया यह मैसेज
नई दिल्ली:

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि आज यानी 11 मार्च के दिन मनाई जा रही है. फाल्‍गुन मास की कृष्‍ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को 'महाशिवरात्रि (Mahashivratri)' कहा जाता है. महाशिवरात्रि के मौके पर देश भर में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं और श्रद्धालु व्रत भी रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर महाशिवरात्रि को लेकर बधाई संदेश भी दिए जा रहे हैं. बॉलीवुड के सितारे भी ट्वीट कर रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी इस मौके पर ट्वीट किए हैं. सोनू सूद ने ट्वीट के जरिये खास मैसेज भी दिया है. 

महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) के मौके पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट किया, 'शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.' इस तरह हमेशा सबकी मदद करने वाले सोनू सूद ने इस पावन मौके पर भी लोगों को एक दूसरे की मदद करने की सलाह दी है. 

Advertisement

Advertisement

वहीं महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) की शुभकामनाएं देते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा है, 'शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!! लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना, प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका