‘कलियुग’ के भगवान हैं सोनू सूद, दिव्यांग व्यक्ति के लगवाए दोनों हाथ

लॉकडाउन के एक साल बाद भी सोनू सूद लोगों की मदद में लगे हैं. हजारों लोग मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं. गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद सबकी मदद करते हैं. वह कलि युग के भगवान कहे जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
‘कलियुग’ के भगवान हैं सोनू सूद
नई दिल्ली:

लॉकडाउन के एक साल बाद भी सोनू सूद लोगों की मदद में लगे हैं. हजारों लोग मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं. गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद सबकी मदद करते हैं. वह कलि युग के भगवान कहे जाते हैं. सोनू सूद ने हाल ही में एक व्यक्ति की मदद की, जिसका हाथ कटा हुआ था. सोनू सूद ने कहा, फर्ज था निभा दिया. फैन ने कहा, कलि युग के भगवान हैं आप. सोनू सूद के एक फैन ने राजू अली की मदद की, जिसके हाथ कटे हुए थे.

राजू अली, जिनके दोनों हाथ कटे हुए थे, एक कठिन जीवन जी रहे थे. वह मदद के लिए सोनू सूद के पास पहुंचे. कुछ ही दिनों में उन्हें हाथों का नया जोड़ा मिल गया. "फर्ज था, निभा दिया." सोनू सूद ने कहा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, फर्ज था निभा दिया. सोनू सूद ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. एक फैन ने कहा, "झुक कर जो उठा ले गरीब को कौन मसीहा होता है." एक दूसरे फैन ने कहा,"असली हीरो, ग्रेट सोनू सूद."

Advertisement

सोनू सूद अब बतौर लेखक भी काम करने जा रहे हैं. एक्टर ने अपनी आगामी फीचर फिल्म फतेह के साथ अपने लेखन की शुरुआत करने जा रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से लिख रही फिल्म असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है.एक्टर ने कहा कि फिल्म डिजिटल घोटालों के एक महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में बात करती है और वह पिछले डेढ़ साल से पटकथा पर काम कर रहे हैं. "हम इस पर डेढ़ साल से काम कर रहे हैं. व्यक्तिगत रूप से  मैंने स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर बहुत काम किया है, मैंने काफी कुछ फिल्मों में ऐसा किया है. 

Advertisement

सूद ने कहा कि वह फतेह के लिए एथिकल हैकर्स के साथ परामर्श कर रहे हैं क्योंकि वह एक प्रामाणिक कहानी पेश करना चाहते हैं. "यह बहुत खास है. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि यह 100 प्रतिशत सही है. हमारे पास सबसे अच्छे एथिकल हैकर्स थे जो इसका विस्तृत विवरण देने के लिए हमारे साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म ज़ी स्टूडियोज और सूद के बैनर शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है. एक्टर ने यह भी कहा कि फतेह दिसंबर में फ्लोर पर जाने वाली है और जुलाई-अगस्त 2023 तक रिलीज होगी.
 

Advertisement

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश