सोनू सूद का वीडियो हुआ वायरल, रेलगाड़ी के दरवाजे के आगे बैठ सफर करते आए नजर

सोनू सूद की गिनती बॉलीवुड के जमीन से जुड़े कलाकारों में होती है. वह लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. इतना ही नहीं सोनू सूद बेहद आम लोगों की तरह जिंदगी जीना भी पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनू सूद का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोनू सूद की गिनती बॉलीवुड के जमीन से जुड़े कलाकारों में होती है. वह लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. इतना ही नहीं सोनू सूद बेहद आम लोगों की तरह जिंदगी जीना भी पसंद करते हैं. वह लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानी को सुनते हैं और उनकी मदद भी करते रहते हैं, लेकिन इन सबके बीच सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीट छोड़ ट्रेन की जमीन पर बैठकर सफर करते हुए नजर आए हैं. अभिनेता के इस वीडियो देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोनू सूद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो में सोनू सूद ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कारगो पैंट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह ट्रेन की जमीन पर गेट पकड़े बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना 'मुसाफिर हूं यारों' बज रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में भी गाने के बोल लिखे हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू सूद के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें सोनू सूद के वर्कफ्रंट की तो वह इस साल फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे. इस फिल्म में सोनू सूद के साथ अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. 

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला