सोनू सूद ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जहां फैंस का दिल जीता तो वहीं अपने नेक कामों को लेकर भी एक्टर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सोनू सूद में देशभक्ति का जज्बा कुट कुट कर भरा है. एक्टर एनडीटीवी की खास पेशकश जय जवान में सेना के जवानों के साथ समय बिताते नजर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेगिस्तान में वह सैनिकों के साथ उनके काम करने के तरीकों के बारे में बातचीत कर रहे हैं.
राजस्थान बॉर्डर पर रेगिस्तान में पेट्रोलिंग के लिए ऊंट का इस्तेमाल सेना के जवान करते हैं. यह काफी चैलेंजिंग है. धूल-धूप, आंधी और गर्मी में यहां पेट्रोलिंग करना करना आसान नहीं है. सोनू सूद यहां सेना के जवानों के साथ ऊंट पर सवारी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने जायजा लिया कि कैसे सेना के जवान यह कार्य करते हैं. कैमेल पेट्रोलिंग के दौरान सोनू सूद सेना के जवानों से कहते नजर आ रहे हैं कि आप तो देश के लिए हमेशा करते रहते हैं. मुझे भी आज मौका मिला है तो मैं भी कर लूं.
आगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनू सूद सेना के जवान से पूछ रहे हैं कि गर्मी और सर्दी के मौसम में कितना मुश्किल होता है ऊंट से पेट्रोलिंग करना. सेना का जवान बताता है कि गर्म हवाएं चलती हैं और धूल भरी आंधी चलती है. बेहद मुश्किल होता है. सोनू सूद बाद में कहते हैं कि मुझे भी सेना वाली फिलिंग आज आ रही हैं. इनका काम काफी चैलेंजिंग है.