सतीश शाह की पत्नी का ये वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें, सोनू निगम ने थमाया माइक और फिर...

सतीश शाह की पत्नी अल्जाइमर की शिकार हैं और उन्हीं की देखभाल के लिए सतीश लंबे समय तक जीना चाहते थे. इसी मंशा से उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. यह उनके लिए एक बड़ा फैसला था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Satish Shah Wife video: सतीश शाह की प्रेयर मीट में सोनू निगम ने छेड़े सुर
Social Media
नई दिल्ली:

सोमवार (27 अक्टूबर) को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे दिवंगत दिग्गज एक्टर सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आए, जिनकी भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां शोबिज की जानी-मानी हस्तियां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठी हुईं. इस सभा में राकेश रोशन, डेविड धवन और शत्रुघ्न सिन्हा, सोनू निगम, जॉनी लीवर, पूनम ढिल्लों, भुवन बाम और पद्मिनी कोल्हापुरी समेत कई बड़े फिल्म निर्माता और अभिनेता शोक व्यक्त करने पहुंचे.

इस प्रार्थना सभा की खास बात ये थी इसमें सुरों के जरिए भी सतीश शाह को याद किया गया और उनके लिए अपना प्यार और सम्मान दिखाया गया. एक तरफ जहां उनके पॉपुलर शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' का टाइटल ट्रैक गाया तो वहीं सोनू निगम ने भी सुर लगाए. सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सोनू सतीश की पत्नी मधु के सामने बैठकर 'तेरे मेरे सपने' गाते दिखाई दे रहे हैं. आखिर में वे मधु की तरफ माइक करते हैं लेकिन मधु कुछ गा नहीं पातीं बस एक शब्द कहकर रह जाती हैं.

बता दें कि सतीश शाह की पत्नी अल्जाइमर की शिकार हैं और उन्हीं की देखभाल के लिए सतीश लंबे समय तक जीना चाहते थे. इसी मंशा से उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. यह उनके लिए एक बड़ा फैसला था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. अब मधु की हालत देखकर उनके करीबी बेहद दुख में हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast पर Congress नेता Ajay Verma ने परोसा ज्ञान..सुचरिता ने उधेड़ी बखिया ! | Red Fort Blast