चेहरे पर थे बाल और बढ़ा हुआ था वजन, इस बीमारी की वजह से सोनम कपूर को सुनने पड़े कई ताने

सोनम कपूर ने हाल में अपनी एक मेडिकल कंडिशन के बारे में खुलकर बात की और बताया कि इस वजह से टीनएज में उनका वजन बढ़ गया था और चेहरे पर बाल आ गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी उम्र में अपने लुक की वजह से ट्रोल हुई थीं सोनम कपूर
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी शुरूआती जिंदगी में आई परेशानियों के बारे में बात की. अनिल कपूर की बेटी सोनम ने अपने बेटे वायु को जन्म देने के बाद ब्रेक लेने से पहले दो दशकों तक लगातार काम किया. उन्होंने रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपनी शुरुआत की. हाल ही में सोनम ने एक मेडिकल कंडिशन से निपटने के बारे में दिल खोलकर बात की जिसने उनकी शक्ल और सेल्फकॉन्फिडेंस पर बहुत असल डाला. पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) से अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए सोनम ने पुरानी यादें ताजा कीं.

बरखा दत्त की मोजो स्टोरी में सोनम ने कहा, 'मुझे पीसीओएस नाम की बीमारी थी. वे इसे पीसीओडी कहते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे बदल दिया है. इसकी वजह से मुझे कई हॉर्मोनल समस्याएं थीं. इसलिए जब मैं 16 साल की थी तब मेरा वजन बढ़ गया जो कि तब होता है जब आपको 'सबसे सुंदर' होना चाहिए. मेरे चेहरे पर बाल थे, मुझे मुंहासे हो गए थे और लोग मुझसे कहते थे 'वह अनिल कपूर की बेटी है'. मैं सदमे में थी.'

सोनम ने बताया कि कैसे उनकी मां ने अपनी बेटी को कम्फर्टेबल महसूस कराने के लिए एक विचार बनाया. उन्होंने कहा, 'उस समय मुझे याद है कि काजोल की आईब्रो में गैप नहीं था. उन्होंने कभी अपनी आईब्रो नहीं बनवाई थीं. मुझे याद है कि मेरी मां ने मुझे काजोल की तस्वीर दिखाई थी और वह कहती थी, 'उसे देखो, वह अभी सबसे बड़ी हीरोइन है.' मुझे उन्हें देखना और इंस्पायर होना याद है. अगले साल जब मैं 17 साल की हुई. मुझे संजय लीला भंसाली काम का मौका दिया.'

प्रोफेशनल फ्रंट पर सोनम ने 8 मई 2018 को बिजनेस मैन आनंद आहूजा से शादी की. वह 2022 में मां बनीं और एक बच्चे की मां बनीं. जब वह लंदन चली गईं तो उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया.

Featured Video Of The Day
Budget 2026 Updates: बजट से पहले आया Report कार्ड Nirmala Sitharaman ने पेश किया लेखा-जोखा
Topics mentioned in this article