सोनम कपूर ने ब्लैक कफ्तान में बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो तो फैंस बोले – स्टनिंग लुक

सोनम कपूर ने ब्लैक आउटफिट में फोटो शेयर की है. फोटो में सोनम ने ब्लैक-शीयर कफ्तान पहना हुए हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी फोटो
नई दिल्ली:

सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी डायरी से ब्लैक आउटफिट में फोटो शेयर की है. फोटो में सोनम ने ब्लैक-शीयर कफ्तान पहने हुए हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. सोनम ने अपने लुक को मेकअप से कंप्लीट किया है  और अपने बालों को बन में बांध लिया है. उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स की एक जोड़ी के साथ लुक को पूरा किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "काफ्तान लाइफ विद माई बेबी.'' इसके साथ उन्होंने बेबी इमोटिकॉन शेयर किया है. इस पोस्ट को उन्होंने हैसटैग दिया है #everydayphenomenal" 

एक्ट्रेस ने अपनी बहन रिया कपूर को भी टैग किया. ऐसा लग रहा है कि अपने इस लुक का क्रेडिट  वह रिया को दे रही हैं. उनकी बहन रिया फैशन डिजाइनर हैं और अक्सर अपनी बहन के लिए ड्रेस डिजाइन करती रहती हैं. पोस्ट को शेयर करते ही कुछ ही देर में इस पर काफी लाइक- कमेंट्स आ गए. वहीं फ्रेंड्स, फैमिली और फैंस ने इस पोस्ट पर उनके लुक की तारीफ करते हुए उनके शुभकामनाएं दी है. उनकी मां सुनीता कपूर ने सबसे पहले दिल के इमोटिकॉन्स कमेंट बॉक्स में शेयर किए. 

बता दें कि पिछले महीने सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की.  कुछ दिनों पहले भी  सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं. पोस्ट में आनंद सोनम के बेबी बंप को टच करते हुए दिख रहे हैं. सोनम ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ऑब्सेस्ड विद यू आनंद आहुजा #everydayphenomenal". 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर अगली बार एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में दिखाई देंगी. शोम मखीजा यह फिल्म 2011 में इसी नाम की कोरियाई फिल्म ब्लाइंड की हिंदी रीमेक है.

Advertisement

  
 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC