टेस्टी डिशेज, पति-बेटा और विदेशी दोस्तों संग सोनम कपूर ने मनाया अपना रॉयल बर्थडे, PHOTOS हुईं वायरल

हाल ही में सोनम कपूर ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. सोनम ने पति आनंद आहूजा, बेटे वायु और अपने कुछ दोस्तों के साथ अपना बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट किया. सोनम ने आज अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनम कपूर ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. सोनम ने पति आनंद आहूजा, बेटे वायु और अपने कुछ दोस्तों के साथ अपना बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट किया. सोनम ने आज अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खास झलक देखने को मिल रही है. सोनम कपूर ने अपने बर्थडे पर रेड कलर के आउटफिट को पहना था, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं. तस्वीरों में बेटे वायु भी नजर आए. 

सोनम कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की, उसमें टेस्टी डिशेज के साथ उनके पति आनंद आहूजा, बेटे वायु और दोस्तों को देखा गया. सोनम के लुक की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप किया था. अपने लुक को उन्होंने फ्लोरल ईयरिंग्स और मैचिंग एक्सेसरीज से पूरा किया था. एक तस्वीर में सोनम को बालकनी में पोज देते हुए देखा गया. वहीं, दूसरी तस्वीर में सोनम, आनंद और वायु नजर आए. एक अन्य फोटो में सोनम आनंद को किस करती भी दिखीं. 

इसके साथ ही फोटो में सोनम कपूर का बर्थडे केक भी नजर आया, जिस पर हैप्पी बर्थडे सोना लिखा हुआ था. फोटो को शेयर करते हुए सोनम ने एक कैप्शन भी लिखा था. सोनम लिखती हैं, "मेरे दो हैंडसम लड़के, दोस्त, केक, शैम्पेन, ऑयस्टर, कैवियार और गर्मी का सही दिन. रेड ड्रेस में एक लड़की अपने जन्मदिन के लिए और क्या मांग सकती है. मुझे शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद". एंड में सोनम कपूर ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे केक काटती दिखीं तो वहीं उनके दोस्त एक्ट्रेस के लिए चीयर करते नजर आए.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
America: Trump की जिद पूरी हुई तो किस कानून से होगा लाखों भारतीयों को नुकसान? | NDTV Duniya