मां के 60वें जन्मदिन पर 2 साल बाद सोनम कपूर ने दिखाया बेटे वायु का चेहरा, क्यूट इतना लोग बोले- नाना अनिल कपूर की कॉपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आखिरकार अपने बेटे वायु का चेहरा सार्वजनिक किया है, जो दो साल से ज्यादा समय तक मीडिया से छुपा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनम कपूर ने दिखाया बेटे वायु का चेहरा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आखिरकार अपने बेटे वायु का चेहरा सार्वजनिक किया है, जो दो साल से ज्यादा समय तक मीडिया से छुपा हुआ था. अभिनेत्री ने अपनी मां, सुनीता कपूर के 60वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वायु का चेहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई और फैंस ने वायु की प्यारी मुस्कान की तारीफ की. कई लोग वायु को क्यूट बता रहे हैं, वहीं कुछ फैंस सोनम कपूर को बेहतरीन मां करार दे रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो वायु को उनके नाना अनिल कपूर की कॉपी करार दे रहे हैं.

इस पोस्ट में सोनम कपूर ने अपनी मां सुनीता कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी प्रेरणा, ताकत और मार्गदर्शक बताया. उन्होंने लिखा, "मेरी मां, मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत और मुझे रास्ता दिखाने वाली रोशनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं." सोनम ने यह भी बताया कि उनके जीवन के हर मोड़ पर उनकी मां ने उनका साथ दिया है, और उनकी सिखाई गई सीख की वजह से ही वह आज जो भी हैं, वह बन पाई हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि सोनम कपूर की मां, सुनीता कपूर, एक जूलरी डिजाइनर हैं और उन्होंने 1984 में अभिनेता अनिल कपूर से शादी की थी. इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं- सोनम, रिया, और हर्षवर्धन कपूर. सुनीता कपूर का 60वां जन्मदिन इस बार यादगार रहा क्योंकि सोनम ने बेटे वायु का चेहरा पहली बार रिवील किया. इस पोस्ट पर वायु की क्यूटनेस पर खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वायु बहुत ही क्यूट है. गॉड ब्लेस हिम'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Builder Scam | पैसे लिए जाते हैं, लेकिन घर नहीं दिया जाता: मुंबई में बिल्डर लॉबी का खेल जारी