सोनम कपूर की ऑनस्क्रीन दादी, कहलाती थीं बॉलीवुड की ओरिजिनल 'ग्लैमर गर्ल', कभी थीं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

1940-1950 की दिग्गज एक्ट्रेस बेगम पारा अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती थीं. बेगम पारा ने कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है, जिसमें जैसे नील कमल, झरना और कर भला जैसी फिल्में शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने टाइम की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं बेगम पारा
नई दिल्ली:

1940-1950 की दिग्गज एक्ट्रेस बेगम पारा अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती थीं. बेगम पारा ने कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है, जिसमें जैसे नील कमल, झरना और कर भला जैसी फिल्में शामिल हैं. इस एक्ट्रेस की खास बात यह रही कि इनका कॉन्फिडेंस और फेशन सेंस इन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाता था. 1950 के दौर में बेगम पारा ने एक बोल्ड फोटोशूट कराया था, जो उस समय काफी चर्चा में रहा था. इस फोटोशूट को देखने के बाद काफी लोग हैरान रह गए थे. इतना ही नहीं, इसी फोटोशूट के बाद वह स्टाइल और ग्लैमर की पहचान बन गईं.

पाकिस्तान में हुआ जन्म

बेगम पारा का असली नाम जुबैदा उल हक था. उनका जन्म पाकिस्तान के झेलम में हुआ था. 1958 में बेगम पारा ने नासिर खान से शादी की जो प्रसिद्ध एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई थे. 1974 में बेगम पारा के पति नासिर खान का निधन हो गया, जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ वापस पाकिस्तान चली गईं, लेकिन 2 साल के बाद वो फिर भारत  लौट आईं.

सोनम कपूर की दादी

कहते हैं कि बेगम पारा की भाभी ने उनको फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए प्रोत्साहित किया और एक पार्टी में फिल्म मेकर शशधर मुखर्जी और देविका रानी ने बेगम पारा को रोल ऑफर किया. उन्होंने 1944 में फिल्म चांद में डेब्यू किया जो की काफी हिट गई. एक टाइम में वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बनीं. आपको बता दें कि बेगम पारा को सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म सांवरिया में उनकी दादी के रोल में देखा गया था. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Disha Patani House Firing | Delhi-Bombay High Court | Karnataka | SSC CGL | Floods