सोनम कपूर और आनंद आहूजा बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय को जन्म

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शनिवार दोपहर को मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. सोनम कपूर लंबे वक्त से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थी. सोनम कपूर के फैंस भी उनके बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनम कपूर
नई दिल्ली:

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शनिवार दोपहर को मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. सोनम कपूर लंबे वक्त से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थी. सोनम कपूर के फैंस भी उनके बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड थे. अभिनेत्री के बेटा होने की जानकारी अभिनेत्री नीतू कपूर ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सोनम कपूर और उनके परिवार का खास पोस्ट शेयर कर बधाई दी है. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बयान का है. नीतू कपूर ने पोस्ट में सोनम को टैग करते हुए लिखा, "20.08.2022 को, बेहद खुशी और दिल के साथ अपने खूबसूरत बेबी का स्वागत किया. इस सफर में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है - सोनम और आनंद."

neetu kapoor post
Photo Credit: instagram



सोशल मीडिया पर नीतू कपूर का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सोनम कपूर के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उन्हें मां बनने की बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2019 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. शादी के बाद वह पहली बार मां बनी हैं. इससे पहले सोनम कपूर और आनंद आहूजा विदेश में थे जहां वह अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को देती रहती थीं. 

मुंबई: 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में ऋतिक रोशन ने दिये फोटो पोज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा