सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और वे अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं, जिसमें उनका क्यूट बेबी बंप भी देखने को मिल रहा है. वहीं अब सोनम कपूर का बर्थडे वीक भी स्टार्ट हो गया है. इस बात की जानकरी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर कर दी है. इस वीडियो में सोनम का सुपर ग्लैमरस अवतार देखते ही बन रहा है. वीडियो की खास बात यह है कि इसमें उनके साथ उनके पति आनंद आहूजा भी नजर आ रहे हैं.
सोनम कपूर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम सबसे पहले सोफे पर बैठी हुई नजर आती हैं और एक छोटा सा सेल्फी वीडियो कैप्चर करती हैं. इसके बाद वे उसी आउटफिट में सड़कों पर अपने क्यूट बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुई दिखती हैं. अंत में वीडियो में आनंद आहूजा भी दिखाई देते हैं, जिन्हें पहले सोनम किस करती हैं, फिर आनंद भी अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हैं. सोनम कपूर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "वापस घर. बर्थडे वीक स्टार्टस".
सोनम कपूर के इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 60 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. इस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इस वीडियो में आप रिया से काफी हद तक मिल रही हैं". तो एक अन्य ने लिखा है, "फिल्म इंडस्ट्री की नेक्स्ट सुपर हॉट मॉम". फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स के भी कमेंट्स सोनम कपूर के पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.