बॉलीवुड की स्टाइल दीवा सोनम कपूर ने एक बार फिर दमदार वापसी की है, वह किसी फिल्म में नहीं बल्कि रेड कार्पेट पर नजर आईं और ऐसी नजर आईं कि सब बस देखते ही रह गए. बेटे को जन्म देने के महज तीन महीने बाद ही सोनम इतनी फिट हो गई हैं कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा. बिल्कुल स्लिम और फिट नजर आ रही सोनम ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में एंट्री ली तो सभी चौंक गए.
A post shared by Filmfare (@filmfare)
रेड कलर में ढा रहीं कहर
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल हुए. इस मौके पर सोनम कपूर भी पहुंची और रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. रेड कलर के स्ट्रेपलेस गाउन में सोनम का लुक बेहद क्लासी नजर आ रहा है. डायमंड नेकलेस के साथ सोनम ने अपने इस रॉयल लुक को कंप्लीट किया है. मिनिमल मेकअप और ज्वेलरीज के साथ एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई सारी तस्वीरें शेयर हुई हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं.
हर कोई कर रहा फिटनेस की तारीफ
इन तस्वीरों को देख हर कोई सोनम की फिटनेस और उनके परफेक्ट फिगर की तारीफ कर रहा है. एक फैन ने लिखा, द फैशन दीवा ऑफ इंडिया. वहीं एक फैन ने लिखा आप हमेशा ऐसी ही खूबसूरत दिखती रहें. बता दें कि 20 अगस्त तो सोनम ने अपने बेटे वायु को जन्म दिया था. बेटे को जन्म देने के महज तीन महीने बाद सोनम की परफेक्ट बॉडी को देख हर कोई हैरान है. ये तो साफ है कि सोनम ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और वह दूसरी अभिनेत्रियों के लिए भी मिसाल हैं.
Featured Video Of The Day Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution