बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर जल्द मां बनने वाली हैं. इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं, जो अक्सर वायरल भी होती हैं. इन दिनों वह लंदन में हैं. बुधवार को अभिनेत्री ने अपने बेबी शावर की पार्टी रखी. इस पार्टी में सोनम कपूर के करीबी और दोस्तों ने हिस्सा लिया. उनकी इस पार्टी में कई बड़ी हस्तियां भी पहुंचीं. इस बीच सोनम कपूर के बेबी शावर की पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए हैं.
अभिनेत्री की पार्टी के वीडियो को सिंगर लियोन कल्याण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें सोनम कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. लियोन कल्याण ने उनके वीडियो से पहले अपने साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में सोनम कपूर पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने बालों को खोला हुआ था और मेकअप किया हुआ था. अपने इस पूरे लुक में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
वहीं पहले वीडियो में लियोन कल्याण सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 का गाना 'मसक कली' गाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अभिनेत्री को भी अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. सोनम कपूर लियोन कल्याण के गाने को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में लियोन कल्याण सोनम कपूर के साथ पोज दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के बेबी शावर की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. सोनम कपूर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.