Sonam Kapoor और पति आनंद आहूजा का किसान आंदोलन पर आया रिएक्शन, बोले- किसानों के डर दूर करने...

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अपना पक्ष रखा है...

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने किसान आंदोलन को लेकर दिए रिएक्शन
नई दिल्ली:

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसानो को पंजाबी एक्टर और सिंगर्स का भरपूर समर्थन मिल रहा है तो वहीं बॉलीवुड से भी उनके लिए रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अपना पक्ष रखा है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली हैं. आनंद आहूजा ने तो किसान आंदोलन को लेकर कुछ सवाल भी पूछे हैं. आनंद आहूजा (Anand Ahuja) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ी जा रही हैं. 

आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है, 'मुक्त बाजार और किसानों के बिचौलियों के बिना सीधे बाजार में उत्पाद बेचने के विचार को समझा जा सकता है...लेकिन इसके सही क्रियान्वयन के लिए हमें किसानों के डरों को भी दूर करने की जरूरत है...(1) क्या कोई ऐसा तंत्र विकसित किया गया है जो न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करा सकेगा?...(3) वो कौन सा तंत्र होगा जिसके जरिये किसानों की जीविका को भ्रष्टाचार से दूर रखा जा सकेगा? इस तरह के कई सवाल हैं जिन्हें कानूनों को क्रियान्वित करने से पहले संबोधित किए जाने की जरूरत है.'

Advertisement
Advertisement

वहीं सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी किसान आंदोलन को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, 'जब खेती शुरू होती है तब अन्य कलाएं उसके पीछे चलती हैं. इसलिए, किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं. -डैनियल वेबस्टर' इस तरह सोनम कपूर ने भी किसानों को लेकर पोस्ट लिखी है और पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और लिखा है कि सपोर्ट के लिए शुक्रिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के बीकानेर हाउस की संपत्ति होगी कुर्क, जानें वजह
Topics mentioned in this article