इस राजनेता को बेइंतहा चाहती थीं सोनाली बेंद्रे, शादी तक पहुंच गई थी बात, फिर इस वजह से हुए एक दूसरे से दूर

कभी सोनाली और राज एक दूसरे के प्यार में पागल थे. पहले से शादीशुदा राज, सोनाली के प्यार में ऐसा पड़े कि सब भूल बैठे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों को अलग होना पड़ा, बात शादी तक पहुंची लेकिन हो न सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस शख्स की वजह से अलग हो गए थे राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सारी अधूरी प्रेम कहानियां और उनके किस्से तैरते रहते हैं, जिन्हें गाहे-बगाहे याद किया जाता है. ऐसी ही एक प्रेम कहानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और राजनेता राज ठाकरे की भी है. हाल में मराठी भाषा दिवस के मौके पर 30 साल बाद जब दोनों साथ नजर आए तो उनके फैंस को बीते दिन याद आ गए. कभी सोनाली और राज एक दूसरे के प्यार में पागल थे. पहले से शादीशुदा राज, सोनाली के प्यार में ऐसा पड़े कि सब भूल बैठे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों को अलग होना पड़ा, बात शादी तक पहुंची लेकिन हो न सकी.

राज-सोनाली एक दूसरे के प्यार में थे पागल

मराठी भाषा दिवस के प्रोग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनाली राज ठाकरे को आंखों से इशारा करते हुए साथ चलने के लिए कह रही है. इस वीडियो ने पुराने तारों को छेड़ दिया है. एक समय था जब सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. राज ठाकरे शादीशुदा होने के बावजूद सोनाली से शादी करना चाहते थे और एक्ट्रेस को भी इससे कोई गुरेज नहीं था.

इस वजह से हुए दूर

शादीशुदा राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे की शादी राज के पॉलिटिकल करियर पर असर डाल सकती थी, इसलिए उनके ताऊ बाल ठाकरे ने ये शादी नहीं होने दी. बाल ठाकरे से राज को समझाया और सोनाली से दूर होने को कहा. उन्होंने कुछ समय के लिए राज को विदेश भेज दिया. इस तरह दोनों हमेशा के लिए दूर हो गए. सोनाली बेंद्रे ने बाद में गोल्डी बहल से शादी कर ली और वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ गईं. वहीं राज ठाकरे अपने पॉलिटिकल करियर में बिजी हो गए. 

Featured Video Of The Day
Kanpur DSP Rishikant Shukla सस्पेंड! 100 करोड़ अवैध संपत्ति, अखिलेश दुबे नेक्सस | Yogi | UP News