Happy New Year: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पूरे देश से साढ़े पांच घंटे पहले मना लिया नया साल, ये गणित समझ में आया ?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने भारत में न्यू ईयर होने से पहले ही जश्न मना लिया था. अपनी बेहद प्यारी पोस्ट के साथ फैन्स को खुश भी कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी और जहीर ने फैन्स को कहा हैप्पी न्यू ईयर
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने southern land में नए साल का जश्न मनाया. कुछ समय पहले सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को नए साल की बधाई दी. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह और इकबाल ऑस्ट्रेलिया में शानदार आतिशबाजी और जश्न मनाती हुए देखे जा सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्टाइल में 2025 का वेलकम करते हुए एक-दूसरे को किस किया और गले लगाया. अपनी पोस्ट को सोनाक्षी ने कैप्शन दिया, "हमारा हैप्पी न्यू ईयर हो गया!!!

2024 में लव स्टोरी को मिला मुकाम

सोनाक्षी ने इस साल 23 जून को मुंबई में अपने घर पर अपने करीबियों की मौजूदगी में जहीर से शादी की. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी. शादी के बाद मुंबई के एक पॉपुलर रेस्तरां और इवेंट वेन्यू बैस्टियन में एक पार्टी रखी गई. इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.

सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते को ऑफीशियल बनाने से पहले सात साल तक डेट किया. हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस जोड़े ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की. शत्रुघ्न सिन्हा से बात करने की अपनी शुरुआती कोशिशों को याद करते हुए जहीर ने चुटकी लेते हुए कहा, "जब मैं उनसे मिलने गया तो 6-8 बॉडीगार्ड खड़े थे फिर उनसे शादी के लिए हाथ कैसे मांगना पॉसिबल था?" यह सुनकर ऑडियंस हंस पड़ी. 

सोनाक्षी ने हंसते हुए कहा, "फिर उन्होंने मुझसे कहा, 'मुझे लगता है कि हम पेरेंट्स से बात करने के लिए तैयार हैं,' और मैंने कहा, 'हां, तो उनसे बात करो.'" जहीर ने अपना बचाव करते हुए कहा, "मुझे उनसे बात क्यों करनी चाहिए? मैंने अपने पापा से बात की है, आपको अपने पापा से बात करनी चाहिए." सोनाक्षी ने माना कि, "उनकी बात सही थी, इसलिए मैं अपने पापा के पास गई और उनसे बात की, और वे खुश हुए, इसलिए सभी खुश थे." 

Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?