पापा की तरह विलेन बनना चाहती थीं सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों में नहीं थी कोई दिलचस्पी, इस शौक को पूरा करने में आता था मजा

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्होंने फरदीन नाम का नेगेटिव रोल किया है. सोनाक्षी सिन्हा पहले बार इस तरह का रोल कर रही हैं. इसको लेकर वह काफी एक्साइटेड थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्होंने फरदीन नाम का नेगेटिव रोल किया है. सोनाक्षी सिन्हा पहले बार इस तरह का रोल कर रही हैं. इसको लेकर वह काफी एक्साइटेड थीं. अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने नेगेटिव रोल को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही उन्होंने अपने पापा की फिल्मों को लेकर भी बयान दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज हीरामंडी और पापा शत्रुघन सिन्हा की फिल्मों को लेकर ढेर सारी बातें की.

हीरामंडी में अपने रोल के बारे में बात करते हुआ सोनाक्षी सिन्हा कहा, 'मैं हमेशा से विलेन का रोल करना चाहती थी, जिसे मेरे पापा ने शुरुआत में किए थे. फिर यह मुझे फरदीन का रोल ऑफर हुआ तो मैं काफी एक्साइटेड थी.' सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी बताया है कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो वह फिल्में देखना पसंद नहीं करती थीं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी भी नहीं थी. सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,'जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैं फिल्में नहीं देखती थी. मैं खेलना पसंद करती थी. मुझे एक्टिंग और फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी.'

शत्रुघन सिन्हा की बेटी ने आगे कहा, 'अपने शुरुआती दिनों में मैंने सिर्फ अपने पापा की चार फिल्में ही देखी थीं. उन्होंने करीब 250 फिल्मों में काम किया है. जिन्हें मैं अब देखती रहती हूं' इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि हीरमंडी के अलावा इस साल सोनाक्षी सिन्हा फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आई थीं. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: INDIA Bloc की तरफ से Tejashwi Yadav CM फेस: सूत्र | RJD | Congress