जब सोनाक्षी सिन्हा के बढ़ते वजन को लेकर हर वक्त परेशान रहती थीं मां, फिर भी एक्ट्रेस करती थीं उसका उल्टा काम

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म 'डबल एक्सएल' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'डबल एक्सएल' बॉडी शेमिंग पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जब सोनाक्षी सिन्हा के बढ़ते वजन को लेकर हर वक्त परेशान रहती थीं मां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म 'डबल एक्सएल' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'डबल एक्सएल' बॉडी शेमिंग पर आधारित है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने भारी वजन वाली लड़कियों का रोल किया है. जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. इन दिनों यह दोनों अभिनेत्रियां फिल्म 'डबल एक्सएल' का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी असल जिंदगी में बढ़ते वजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

उन्होंने बताया है कि कैसे उनके बढ़ते वजन को लेकर उनकी मां पूनम सिन्हा परेशान रहती थीं. सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में बढ़ते वजन को लेकर बड़ी बात कही. सोनाक्षी सिन्हा ने बढ़ते वजन को लेकर कहा, 'बिल्कुल यही कंडीशनिंग तब होती है जब आप बच्चे होते हैं. मुझे याद है कि मेरी मां मुझे लगातार वजन कम करने के लिए कहती थीं. और जब कोई मुझसे लगातार कहता था तो मेरे अंदर का विद्रोही बच्चा हमेशा उसका उल्टा काम करता था.

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'जिस दिन मेरी मां ने मुझे कहना बंद कर दिया तो वास्तव में मुझे लगा कि मुझे अपने वजन के बारे में कुछ करने की ज़रूरत है. इसकी शुरुआत घर से होती है और मेरी मां को भी फिल्म देखने के बाद इस बात का अहसास हुआ. मैं उन सभी माताओं को दोष नहीं देना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि उनकी बेटियों का वजन कम हो क्योंकि वह शायद उसी चीज से गुजरी होती है. जब वह छोटी थी और हो सकता है कि उनके माता-पिता भी उन्हें ऐसा कहते हों.' सोनाक्षी सिन्हा ने और भी ढेर सारी बातें की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं