सोनाक्षी सिन्हा ने अवॉर्ड न मिलने पर किया ये काम, बोलीं- फिल्मफेयर तक तो नहीं पहुंच पाई लेकिन..देखें Video

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का यह इंस्टाग्राम रील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पेपर पर कुछ बनाते हुए दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाला था कि उन्हें मालदीव्स की याद आ रही है और वे एक बार फिर वहां जाना चाहती हैं. सोनाक्षी की इस पोस्ट पर फैंस ने काफी कमेंट्स किये थे. इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का इंस्टाग्राम रील वायरल होने लगा है, जिसमें वे पेपर पर कुछ बनाते हुए दिखाई दे रही हैं. सोनाक्षी के वीडियो रील के बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना ‘मेरे सपनों की रानी' चल रहा है. सोनाक्षी के फैंस उनके इस इंस्टाग्राम रील को काफी पसंद कर रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Instagram) इस इंस्टाग्राम रील को शेयर करते हुए लिखती हैं, “फिल्मफेयर तक तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन फिल्मफेयर मुझ तक पहुंच गया”. दरअसल, सोनाक्षी पेपर पर फिल्मफेयर अवार्ड (Filmfare Award) की तस्वीर बनाते हुए देखी जा सकती हैं. सोनाक्षी तस्वीर बना लेने के बाद उसे चूमती हैं. सोनाक्षी के इस कैप्शन से पता चल रहा है कि फिल्मफेयर में इस बार उनकी कोई भी फिल्म नॉमिनेट नहीं हुई है और सोनाक्षी ने इसी बात को बड़े ही मजाकिया अंदाज में लोगों के सामने रखा है. सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के इस इंस्टाग्राम रील पर एक फैन ने कमेंट किया है, “आप बहुत टैलेंटेड हैं..चिंता मत कीजिये आप दूसरों से ज्यादा अवार्ड डीजर्व करती हैं”.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल मीडिया पर आये दिन अपने फैंस संग पोस्ट साझा करती रहती हैं. सोनाक्षी (Sonakshi Sinha Films) की अपकमिंग फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' है, जिसमें वे अजय देवगन के साथ काम कर रही हैं. आखिरी बार वे 2019 की फिल्म ‘दबंग 3' में देखी गई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत