सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म को सैयारा से हुआ नुकसान, एक हफ्ते में हुई सिनेमाघरों से गायब ?

पिछले महीने सिनेमाघरों में कई फिल्मों ने दस्तक दी, लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा है. "सैयाारा" हर दिन सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म को सैयारा से हुआ नुकसान
नई दिल्ली:

पिछले महीने सिनेमाघरों में कई फिल्मों ने दस्तक दी, लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा है. "सैयाारा" हर दिन सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की आंधी ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. उनमें से एक फिल्म "निकिता रॉय" भी है. इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने किया था. बतौर डायरेक्टर उनकी यह डेब्यू फिल्म थी. जिसका "सैयाारा" की वजह से बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ. 

ये भी पढ़ें: 80 साल से ज्यादा की ये तीन एक्ट्रेस कभी करती थीं बॉलीवुड पर राज, दूसरी वाली के डांस पर तो हिट होती थीं फिल्में

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कुश ने "सैयाारा" को "निकिता रॉय" की सीमित थिएटर रिलीज के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस पर कुश ने एक बयान जारी कर स्थिति को साफ किया. उन्होंने कहा, "कुछ हालिया मीडिया हेडलाइंस ने गलत जानकारी दी है, जिससे गलतफहमी हो सकती है. मैं स्पष्ट करता हूं कि मैंने वाईआरएफ और 'सैयाारा' की टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है. मेरा मानना है कि हर सफल फिल्म उद्योग के लिए सकारात्मक योगदान देती है." उन्होंने आगे कहा, "आइए, भारतीय सिनेमा का समर्थन करते रहें, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक वापस लाने में अहम भूमिका निभा रहा है."

कुश के भाई लव सिन्हा ने पहले सुपरनैचुरल थ्रिलर "निकिता रॉय" को कम स्क्रीन मिलने की बात कही थी. उन्होंने बिना कोई विशेष कारण बताए कहा, "निकिता रॉय एक शानदार थ्रिलर है, जो कुश की कहानी कहने की प्रतिबद्धता और मौलिक विचारों को दर्शाती है. इतनी बेहतरीन और मौलिक कहानी होने के बावजूद, इसे अप्रत्याशित कारणों से कम स्क्रीन मिलीं." उन्होंने जोड़ा, "सिनेमा प्रेमियों को एक अलग तरह की फिल्म देखनी चाहिए और उन रचनात्मक फिल्म निर्माताओं और प्रोड्यूसर्स का समर्थन करना चाहिए जो नई कहानियां पेश करते हैं."

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुश सिन्हा ने "निकिता रॉय" की बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन का कारण "सैयाारा" की जबरदस्त लोकप्रियता को बताया था. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि उनकी टीम ने अधिक स्क्रीन हासिल करने की कोशिश की, लेकिन कुछ फिल्में स्वाभाविक रूप से लोकप्रियता की लहर पर सवार हो जाती हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कई थिएटर चेन्स ने "निकिता रॉय" की अहमियत को समझा और इसे अपने सिनेमाघरों में बनाए रखा."निकिता रॉय" में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थीं, साथ ही परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैयर भी नजर आए. यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India